Home > लाइफस्टाइल > सावधान! बार-बार चक्कर आना इस जानलेवा बिमारी का हो सकता है संकेत, जरा सी लापरवाही ले लेगी आपकी जान, समय रहते नहीं दिया ध्यान तो डॉक्टर भी खड़े कर देंगे हाथ!

सावधान! बार-बार चक्कर आना इस जानलेवा बिमारी का हो सकता है संकेत, जरा सी लापरवाही ले लेगी आपकी जान, समय रहते नहीं दिया ध्यान तो डॉक्टर भी खड़े कर देंगे हाथ!

Early Symptoms Of Brain Tumor: ब्रेन ट्यूमर यानी दिमाग में गांठ बनना एक जानलेवा बीमारी है। इस बीमारी के चपेट में किसी भी उम्र के व्यक्ति आ सकते हैं।

By: Preeti Rajput | Published: July 11, 2025 3:38:01 PM IST



Early Symptoms Of Brain Tumor: ब्रेन ट्यूमर यानी दिमाग में गांठ बनना एक जानलेवा बीमारी है। यह बीमारी किसी को भी अपनी चपेट में ले सकती है। इस बीमारी को नजरअंदाज करना आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, ब्रेन ट्यूमर उसे कहते हैं जब आपके दिमाग के सेल असामान्य रूप से बढ़ने लगते हैं। यह कैंसर वाला भी हो सकता है और नॉन-कैंसरस भी। 

White Hair: क्या आप भी हैं सफेद बालों से परेशान? बस किचन की ये चीज करें इस्तेमाल, फिर आप भी कहेंगे-सुरक्षित काले मेरे बाल इस घरेलू नुस्खे ने किया कमाल

ब्रेन ट्यूमर से जा सकती है जान 

अगर  ट्यूमर मस्तिष्क से शुरू हुआ है तो यह प्राइमरी ब्रेन ट्यूमर कहलाता है। अगर यह शरीर के किसी अन्य हिस्से से मस्तिष्क तक फैलता है तो इसे सेकंडरी या मेटास्टैटिक ट्यूमर कहा जाता है। ट्यूमर का आकार जैसे-जैसे बढ़ता है, सिर के अंदर दबाव भी बढ़ता जाता है। जिससे दिमाग पर सीधा असर पड़ता है। कई बार समय रहते इलाज न मिलने पर मरीज की मौत भी हो जाती है। 

लक्षण पहचान तुरंत कराएं इलाज 

इस बीमारी के शुरुआती लक्षणों को पहचानना बेहद जरूरी है। यह दर्द सामान्य नहीं होता। इस दर्द में दवाइयों से भी आराम मिलना मुश्किल होता है। अगर आपको अचानक से धुंधला दिख रहा है। तो भी आप इस बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। ट्यूमर की वजह से नसों पर पड़ने वाला दबाव आंखों की रोशनी कम होने लगती है।

Cervical Pain ने जिंदगी बना दी है जहन्नुम? जो कर लिए ये 5 काम तो उल्टे पैर भाग जाएगा दर्द! बस 1 हफ्ते में मिलेगा जबरदस्त आराम

मरीज की जा सकती है याददाश्त 

इस बीमारी के कारण मरीज की याददाश्त भी जा सकती है। ट्यूमर के कारण चीजें याद करने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार मरीज बोलने में भी अटकने लगता है। जिसके कारण सामने वाले को समझने में मुश्किल होने लगती है। यह  न्यूरोलॉजिकल समस्याओं के साथ-साथ ब्रेन ट्यूमर का भी संकेत हो सकता है। 

Disclaimer: इनखबर इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Tags:
Advertisement