Home > हेल्थ > कूड़े में नहीं…टॉयलेट में बहाएं, क्या है एक्सपायर दवाइयां फेंकने का सही तरीका, जानें हैरान करने वाला कारण

कूड़े में नहीं…टॉयलेट में बहाएं, क्या है एक्सपायर दवाइयां फेंकने का सही तरीका, जानें हैरान करने वाला कारण

Medicine dispose: CDSCO ने 17 दवाओं की लिस्ट जारी की है, जिन्हें एक्सपायर या यूज न होने के बाद कूड़े में नहीं फेंकना चाहिए। इन दवाओं को पूरी तरह से नष्ट करने के लिए फ्लश करना जरूरी है। आइए देखें इन 17 दवाओं की लिस्ट

By: Preeti Rajput | Published: July 8, 2025 4:37:19 PM IST



Medicine dispose: Central Drugs Standard Control Organisation ने एक गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन  दवाओं के एक्सपायर होने के बाद नष्ट करने का सही तरीका बताया गया है। इन दवाओं को कूड़े में नहीं फेंकना चाहिए। बल्कि इन दवाइयों को  टॉयलेट में फ्लश करना चाहिए। सीडीएसओ ने 17 ऐसी दवाओं का जिक्र किया गया है, जिनके दुरअपयोग होने का खतरा काफी ज्यादा रहता है। 

CDSCO ने दवाओं को नष्ट करने के लिए जारी की गाइडलाइन 

CDSCO ने जिन दवाओं का नाम गाइडलाइन में बताया है, उनमें से ज्यादातर पेल किलर और एंटी एंग्जाइटी वाली दवाइयां हैं। यह दवाइयां नारकोटिक कैटेगरी में आती हैं। अगर गलती से भी यह दवाएं गलत हाथ में लग जाएं और इन्हें खा लिया जाए, तो यह जानलेवा साबित हो सकती हैं। इन दवाओं का इस्तेमाल लोग नशे के लिए भी करते हैं। इन दवाओं को कूड़े में डालने की बजाए फल्श करना ज्यादा सही इसलिए रहता है क्योंकि यह पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचा पाती हैं। बस इन्हें सही तरीके से नष्ट करना बेहद जरूरी है। 

जारी की गई 17 दवाओं की सूची 

Dilaudid, Exalgo, Nucynta, Ritalin , Fentanyl, Tramadol, Morphine Sulphate, Buprenorphine, Methylphenidate, Tapentadol, Oxycodone, Diazepam, Hydrocodone, Methadone, Meperidine, Oxymorphone and Demerol

5 दिन में चमत्कार! इस जादुई पानी से बदल जाएगी आपकी सेहत, जड़ से खत्म हो जाएगी कई गंभीर बीमारियां

एक्सपायर दवाइयां फेंकने का सही तरीका

आरएमएल अस्पताल में मेडिसिन विभाग में डॉ पुनीत कुमार गुप्ता ने  बताया कि एंटी बायोटिक दवाएं पानी में जाकर उसे प्रदूषित कर सकती हैं। इसलिए ऐसी दवाओं के लिए सरकार की तरफ से Drug Take-Back Programme चलाया जा रहा है। ताकि खराब दवाओं को सुरक्षित ढंग से नष्ट किया जा सके।  डॉ पुनीत ने आगे कहा कि- घर में पड़ी हुई नशीली या पेनकिलर दवाएं घर के लोगों खासकर के बच्चों के लिए जानलेवा हो सकती है। अगर इन दवाओं को कोई व्यक्ति गलती से खा लेता है तो उसकी जान जा सकती है। इसी कारण इन दवाओं को नष्ट करने के लिए फ्लश करना सबसे बेहतरीन उपाए है। 

सावधान! हाई बीपी-डायबिटीज मरीज दे दें ध्यान, गुपचुप आपकी किडनी को सड़ा रहा है ये कीड़ा, तुरंत छोड़ें 2 चीजें वरना जिंदगी से धोना पड़ेगा हाथ!

डॉ कुमार कहते हैं कि घर में पड़ी हुई नशीली या पेनकिलर दवाएं बच्चों के लिए खतरा बन सकती हैं. अगर इनको टॉयेलट में न बहाकर कूड़े में फेंका जाता हैं और कोई जानवर गलती से खा लेता है. अगर घर में भी कोई व्यक्ति इनको गलती से खा ले और उनको इसकी जरूरत नहीं है तो यह दवाएं उसकी सेहत को बिगाड़ सकती हैं.  

दवा को नष्ट करने के लिए मूल पैकेजिंग से निकाल कर फ्लश करें। अगर घर में दवाएं यूज हो रही हैं, तो मरीज के पास ही इन्हें रखें। बच्चों से दवाएं जितना ज्यादा हो सके उतना दूर रखें। 

Advertisement