आजकल हेयर कलर लगाना एक फैशन ट्रेंड बन चुका है. चाहे वो कॉलेज जाने वाली लड़कियां हों या फिर वर्किंग वुमन हर कोई अपने बालों के रंग से अपनी पर्सनैलिटी को निखारना चाहती है. लेकिन क्या आप जानते है कि बार-बार बालों में केमिकल वाले हेयर डाई का इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए कितना खतरनाक हो सकता है? हाल ही में एक चीन में रहने वाली 20 साल की लड़की को नियमित रूप से हेयर कलर लगाने की वजह से किडनी में इंफ्लेमेशन (सूजन) की लड़की को गंभीर समस्या हो गई. इस घटना ने डॉक्टरों और विशेषज्ञों को चिंतित कर दिया है. तो चलिए जानते है पूरे मामले के बारे में विस्तार से.
आखिर क्या है पूरा मामला
चीन से चौकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक 20 साल कि लड़की जिसका नाम HUA है और चौकाने वाली बात तो ये है कि वो हर महिने ब्यूटी पार्लर जाकर अपने बालों में सेलिब्रिटी कि तरह हर बार अलग – अलग रंग करवाती थी. शुरुआत में तो सब ठिक चल रहा था. लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता गया वैसे – वैसे पेट और जोड़ो में दर्द , पैरों पर लाल रंग के निशान और शरीर में कमजोरी होने लगी. डॉक्टरों का कहना है कि हेयर कलर का लगातार और अधिक इस्तेमाल शरीर में टॉक्सिक रिएक्शन पैदा करता है. ये केमिकल्स स्कैल्प से ब्लड में घुलकर लिवर और किडनी जैसे महत्वपूर्ण अंगों को प्रभावित कर सकते हैं. हेयर कलर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, महीने में एक बार से ज्यादा हेयर कलर न लगाएं, नेचुरल और हर्बल डाई का इस्तेमाल करें, किसी भी तरह की एलर्जी या खुजली को नजरअंदाज न करें.जब डॉक्टर से जांच कराई गई तो पता चला कि उसकी किडनी में इंफ्लेमेशन हो गया है, जिसका मुख्य कारण हेयर डाई में मौजूद केमिकल्स थे.
युवाओं के लिए चेतावनी
आज की युवा पीढ़ी ट्रेंड के पीछे भागते हुए सेहत को नजरअंदाज कर देती है. फैशन जरूरी है, लेकिन सेहत उससे कहीं ज्यादा अहम है. केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का बार-बार इस्तेमाल धीरे-धीरे शरीर के अंदर नुकसान पहुंचा सकता है. अगर आप भी हेयर कलर इस्तेमाल करते हैं, तो अब समय है सतर्क रहने का. इस 20 वर्षीय लड़की का मामला सभी के लिए एक चेतावनी है. बालों की खूबसूरती के चक्कर में अपनी किडनी और शरीर की सेहत को खतरे में न डालें.