Home > हरियाणा > दो साल में 4 मासूमों की हत्या, पानीपत की महिला साइको किलर का खूनी हत्याकांड; खूबसूरती के चलते लेती थी जान

दो साल में 4 मासूमों की हत्या, पानीपत की महिला साइको किलर का खूनी हत्याकांड; खूबसूरती के चलते लेती थी जान

Murder Of 4 Children: महिला के मन में यह भय बैठा हुआ था कि कोई बच्ची बड़ी होकर उससे ज्यादा सुंदर न हो जाए, इसी वजह से वह परिवार और नातेदारों की बच्चियों को चुनकर उनकी हत्या कर देती थी.

By: Shubahm Srivastava | Last Updated: December 3, 2025 10:18:44 PM IST



Haryana Psycho killer: हरियाणा के पानीपत में सामने आए एक बेहद चौंकाने वाले मामले ने सभी को हैरान कर दिया है, जहाँ एक महिला ने दो वर्षों में चार बच्चों की हत्या की और उसका कारण मनोवैज्ञानिक स्तर पर बेहद विचलित करने वाला बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार यह महिला सुंदर दिखने वाली बच्चियों से नफरत करती थी और इसी जलन के कारण वह उन्हें अपना निशाना बनाती थी. 

पानीपत के एसपी भूपेंद्र सिंह ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में जो सामने आया, वह न सिर्फ हैरान करने वाला है बल्कि इस बात का संकेत भी देता है कि महिला की मानसिक स्थिति लंबे समय से असामान्य थी.

इस वजह से बच्चों की ले लेती थी जान 

एसपी के अनुसार, महिला के मन में यह भय बैठा हुआ था कि कोई बच्ची बड़ी होकर उससे ज्यादा सुंदर न हो जाए, इसी वजह से वह परिवार और नातेदारों की बच्चियों को चुनकर उनकी हत्या कर देती थी. उसकी साइको किलर जैसी मानसिकता स्पष्ट रूप से दिखाई दी, जब उसने स्वीकार किया कि बच्चियों को सुंदर देखकर उसके मन में जलन और गुस्सा पैदा हो जाता था. यही कारण था कि उसने न सिर्फ दो बच्चियों बल्कि अपने ही बेटे की भी हत्या कर दी, ताकि उस पर किसी तरह का शक न आए.

2023 से महिला दे रही थी अपराध को अंजाम

पुलिस ने बताया कि यह महिला 2023 से लगातार अपराध कर रही थी. पहले उसने अपने ननद की बेटी की हत्या की. इसके बाद वह शक से बचने के लिए अपने छोटे बेटे को निशाना बना बैठी और उसकी भी हत्या कर दी. वर्ष 2025 के अगस्त महीने में उसने सिवाह गांव की एक बच्ची को भी मौत के घाट उतार दिया. इन सभी घटनाओं में एक पैटर्न दिखाई देता है—सभी पीड़ित मासूम, कम उम्र की और देखने में सुंदर बच्चियाँ थीं.

ऐसे पुलिस की गिरफ्त में आई हत्यारिन 

महिला आखिरकार 6 साल की बच्ची की हत्या के मामले में पकड़ी गई. पुलिस जांच में यह साफ हुआ कि बच्ची की मौत दुर्घटना नहीं थी, बल्कि हत्या थी. बच्ची पानी के टब में डूबी मिली थी, जबकि 6 साल का बच्चा इतनी गहराई वाले टब में खुद से नहीं डूब सकता था. दूसरी बड़ी बात यह थी कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि बच्ची को कमरे में ले जाकर उसकी हत्या की गई. इसी सुराग ने पुलिस को महिला तक पहुँचाया.

हत्यारिन ने स्वीकारा अपना जुल्म 

एसपी ने बताया कि महिला ने स्वीकार किया कि किसी भी सुंदर बच्ची को देखकर उसका दिमाग खराब हो जाता था. हालांकि वह बहुत अधिक पढ़ी-लिखी नहीं है, लेकिन समझदार और स्मार्ट अवश्य है. पकड़े जाने के बाद अब वह अपने किए पर पछतावा ज़ाहिर कर रही है, लेकिन उसकी स्वीकारोक्ति और दो साल के भीतर की गई चार हत्याएँ उसे एक खतरनाक साइको किलर साबित करती हैं.

Haryana: थार और बुलेट पर बयान देकर मुश्किलों में घिरे डीजीपी OP Singh, शख्स ने भेजा लीगल नोटिस, क्या मांग की?

Advertisement