Hansi Historical Facts: हरियाणा सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर हांसी को हरियाणा का 23वां जिला घोषित कर दिया है. हांसी को अब एक नई प्रशासनिक पहचान मिल गई है. इसके चलते हिसार की सीमाएं भी सिकुड़ गई हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हांसी में एक विकास रैली को संबोधित करते हुए हांसी को अलग जिला बनाने की घोषणा की थी. हरियाणा के नए जिले के रूप में प्रस्तावित हांसी जिले में हांसी और नारनौंद विधानसभा क्षेत्रों के कुल 110 गांव शामिल हैं. अगर जिले के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल की बात करें तो लगभग 1,34,976 हेक्टेयर है. इसके अलावा अगर जनसंख्या की बात करें तो इसकी अनुमानित जनसंख्या लगभग 5.41 लाख है. इस जिले में दो विधानसभा क्षेत्र हैं.
हांसी की प्रमुख विशेषताएं क्या-क्या है? (What are the main features of Hansi?)
पुराने समय में हांसी को आसी और असीगढ़ के नाम से जाना जाता था, जो अपनी बेहतरीन तलवारों के लिए मशहूर था. तलवार बनाने के लिए दुनिया भर में मशहूर यह जगह आज भी पुरातात्विक नजरिए से बहुत अहम है. इसके अलावा, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हांसी में ही पृथ्वीराज चौहान का किला है, जिसे आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया ने अपने कब्ज़े में ले लिया है. किले का एक दरवाज़ा, जिसे बादसी गेट के नाम से जाना जाता है, आज भी अच्छी हालत में है. लोग इस दरवाज़े से गुज़रते हैं, जो बाज़ार के बीचों-बीच है.
पिता ने छोड़ा साथ, हौसले ने नहीं! मां ने सुनाया संघर्ष का सफर, लक्ष्य ने दुबई में ब्रॉन्ज जीतकर किया नाम रोशन
यह शानदार दरवाज़ा आज भी शहर की खूबसूरती बढ़ाता है. पृथ्वीराज चौहान का किला और बादसी गेट देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं. इसके अलावा, अंग्रेजों ने यहां एक मिलिट्री छावनी बनाई थी, और यहीं पर हॉर्स रेजिमेंट भी बनाई गई थी. शहर में आज भी कई जैन और हिंदू मंदिर हैं. इसके मुस्लिम समुदाय की चारकुतुब दरगाह दुनिया की प्रसिद्ध दरगाह है. विदेशों से भी मुस्लिम लोग यहां जियारत करने आते हैं.
इंजमाम-उल-हक का हांसी से है खास संबंध (Inzamam-ul-Haq has a special connection with Hansi)
पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक और उनके परिवार की जड़ें भारत के हरियाणा के हांसी शहर में हैं. उनका परिवार 1947 में भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के दौरान हांसी से पाकिस्तान चला गया था और इंजमाम अपने पुश्तैनी घर जाना चाहते थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से ऐसा नहीं कर पाए. उनके भतीजे इमाम-उल-हक भी एक क्रिकेटर हैं और उनके परिवार का इतिहास भी हांसी से जुड़ा हुआ है.