Most Populated District: उत्तर प्रदेश (Uttar-Pradesh) भारत में सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य माना जाता है, लेकिन इसका कोई भी जिला देश के पांच सबसे ज्यादा आबादी वाले जिलों में शामिल नहीं है. हैरानी की बात है कि सबसे ज्यादा आबादी वाला जिला अब पश्चिम बंगाल (West Bengal) का उत्तर 24 परगना (uttar 24 pargana) है. कोलकाता के इस ज़िले की जनसंख्या 2023 तक लगभग 1.05 करोड़ थी, जो इसे भारत का सबसे घनी आबादी वाला जिला बन गया है.
क्यों बसती है इस जिले में सबसे ज्यादा आबादी?
उत्तर प्रदेश (Uttar-Pradesh) का सबसे अधिक आबादी वाला जिला लखनऊ (Lucknow) है, यहां की आबादी लगभग 50 लाख है. बता दें कि अकेले पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले की आबादी उत्तर प्रदेश के लगभग 10 छोटे जिलों की आबादी के बराबर है.
सबसे अधिक आबादी वाले पांच जिले
- लखनऊ: 50 लाख
- कानपुर नगर: 45 लाख
- गाजियाबाद: 40 लाख
- आगरा: 35 लाख
- मेरठ: 30 लाख
उत्तर 24 परगना की अनुमानित जनसंख्या लगभग 10.9 मिलियन है. यहां 2,469 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर के जनसंख्या घनत्व बसता है, यह न केवल भारत का सबसे घनी आबादी वाला जिला है, बल्कि दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में से एक है. 2011 की जनगणना में, महाराष्ट्र का ठाणे 1.106 करोड़ की आबादी के साथ सबसे अधिक आबादी वाला ज़िला था. हालांकि, अगस्त 2014 में, ठाणे को दो जिलों में विभाजित कर दिया गया: ठाणे और नया पालघर. इस विभाजन के कारण ठाणे की जनसंख्या घटकर 8.07 करोड़ रह गई, जिससे उत्तर 24 परगना सबसे अधिक आबादी वाला जिला बन गया.
किसने लिखा था वंदे मातरम ? इस वजह से मिला राष्ट्रीय गीत का दर्जा, जानें क्या है हिन्दी में इसका अर्थ

