Home > जनरल नॉलेज > फोन उठाते ही क्यों बोलते हैं Hello? क्या है इसका सही मतलब, शायद ही कोई जानता होगा

फोन उठाते ही क्यों बोलते हैं Hello? क्या है इसका सही मतलब, शायद ही कोई जानता होगा

Hello: क्या आप जानते हैं कि यह शब्द हमारी रोज़मर्रा की भाषा में कैसे आया और "हैलो" कहने वाला सबसे पहला इंसान कौन था? अगर आप नहीं जानते, तो चलिए आज हम आपको इसकी जानकारी देते हैं.

By: Heena Khan | Published: November 29, 2025 12:28:14 PM IST



Meaning Of Hello: Hello! ये वो शब्द है जब भी हम किसी से मिलते हैं तो बस इसी का इस्तेमाल करते हैं. वहीं “हैलो” एक ऐसा शब्द है जिसे हम दिन में कई बार बोलते हैं. चाहे बातचीत शुरू करनी हो, किसी को कॉल करना हो, या किसी का कॉल उठाना हो, पहला शब्द अक्सर “हैलो” ही ​​होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह शब्द हमारी रोज़मर्रा की भाषा में कैसे आया और “हैलो” कहने वाला सबसे पहला इंसान कौन था? अगर आप नहीं जानते, तो चलिए आज हम आपको इसकी जानकारी देते हैं. 

वर्ल्ड हैलो डे की शुरुआत कैसे हुई?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ल्ड हैलो डे की शुरुआत 1973 में हुई थी. उस समय मिस्र और इज़राइल के बीच जंग चल रही थी और दोनों देशों के बीच लड़ाई में कई लोगों की जान चली गई थी. ऐसे टेंशन वाले माहौल में, एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी के PhD स्टूडेंट ब्रायन मैककॉर्मैक और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट स्टूडेंट माइकल मैककॉर्मैक शांति और बातचीत का मैसेज फैलाने के लिए आगे आए. उन्होंने दुनिया भर के नेताओं और सरकारों को सात भाषाओं में 1,360 लेटर भेजे, जिसमें यह मैसेज दिया गया कि झगड़ों को बातचीत से सुलझाना चाहिए, हिंसा से नहीं. यहीं से, “हैलो” शब्द शांति का पहला प्रतीक बना, वहीं हर कोई आज भी जब भी किसी से मिलता है या फोन पर बात करता है तो सबसे पहले हेलो शब्द का इस्तेमाल करता है. 

किसने कहा था फोन पर सबसे पहले हैलो 

जैसा की आप सभी जानते हैं कि हैलो वो पहला शब्द है जो हम फ़ोन उठाते ही बोलते हैं, लेकिन इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है. दरअसल, यह बहुत कहा जाता है कि टेलीफोन के आविष्कारक अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने अपनी गर्लफ्रेंड मार्गरेट हेलो को पहला कॉल किया था और पहला शब्द “हैलो” कहा था. लेकिन, यह एक मिथक है और ऐतिहासिक रूप से गलत है. “हैलो” शब्द पुराने जर्मनिक शब्द हाला से आया है, जिसका मतलब है “आप कैसे हैं.” यह शब्द बाद में एक इंग्लिश ग्रीटिंग बन गया और फोन कॉल पर इस्तेमाल किया जाने लगा. 

बला की खूबसूरत थी पुतिन की नौकरानी! ऐसे ही नहीं हो गए थे रूसी राष्ट्रपति दीवाने

महिला या पुरुष! दुनिया में सबसे ज्यादा किसके हो रहे मर्डर? रिपोर्ट देख मर्दों में पैदा होगा खौफ

Advertisement