किस नेताओं को पहले फांसी दी जा चुकी है?
मतिउर रहमान निजामी
ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो
इस लिस्ट में अगला नाम पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो का है. उन्हें 4 अप्रैल, 1979 को रावलपिंडी में फांसी दी गई थी। कहा जाता है कि भुट्टो को फेयर ट्रायल नहीं दिया गया. यह फ़ैसला जनरल ज़िया-उल-हक के मिलिट्री तख्तापलट के बाद आया, जब भुट्टो पर एक पॉलिटिकल दुश्मन की हत्या की साज़िश में शामिल होने का आरोप लगा था. यह ट्रायल विवादित था और इसे पॉलिटिकल बदले की कार्रवाई माना गया.
निकोले चाउसेस्कु
इस लिस्ट में अगला नाम एक पागल तानाशाह का है. उसने 25 साल तक रोमानिया पर राज किया. उसे 21 दिसंबर, 1989 को देश भर में हुए विद्रोह के बीच गिरफ्तार कर लिया गया था. मिलिट्री कोर्ट में कुछ ही घंटों के ट्रायल के बाद, उन्हें और उनकी पत्नी को नरसंहार, भ्रष्टाचार और पावर के गलत इस्तेमाल का दोषी पाया गया. फैसले के तुरंत बाद, दोनों को फायरिंग स्क्वाड द्वारा मौत की सज़ा सुनाई गई. इसे यूरोप में तानाशाही के खत्म होने का प्रतीक माना जाता है. कहा जाता है कि इन 25 सालों में उन्होंने रोमानिया के लोगों की ज़िंदगी नरक बना दी थी.