Panna Dhai वो वीरांगना जिसने मेवाड़ की रक्षा के लिए अपने बेटे को क्यों बलिदान दिया?

Panna Dhai: अपने बेटे का बलिदान देकर मेवाड़ राजवंश की रक्षा की थी. उन्होंने महाराणा उदय सिंह की जगह अपने बेटे को हत्यारे बनवीर के सामने पेश कर दिया. पन्ना धाय को राजवंश के रक्षक के तौर पर याद किया जाता है.

Published by Mohammad Nematullah

Panna Dhai: मेवाड़ का इतिहास सदैव इस वीरांगना का ऋणी रहेगा जिनका नाम पन्नाधाय था. जिहोने मेवाड़ राजवंश बचने के लिए अपने ही लाल का बलिदान दे दिया. यह कथा 1536 की है. पन्नाधाय मेवाड़ के राजा राणा सांगा के दरबार में एक सेविका थीं. राणा उदयसिंग की पालनमाता थी. उन्होंने ने इनको अपने पुत्र की तरह पाला था. राणा सांगा की मृत्यु के बाद राज्य की स्थिति डगमगाने लगी और कई राजघराने सत्ता पर अधिकार जमाने की कोशिश करने लगे. जब मेवाड़ में कठिनाईया चल रही थी तब जो राणा सांगा के भतीजे थे. बनबीर सिंह राजनीतिक अस्थिरता का फायदा उठाकर गद्दी हथियाने की कोशिश की थी. पन्नाधाय एक साधारण धाय नहीं थीं, बल्कि उन्हें राज्य और उसके भविष्य की गहरी चिंता थी.

बनबीर सिंह का षड्यंत्र

वह राणा सांगा के असली उत्तराधिकार बालक राणा उदयसिंह को मारकर खुद राजा बनना चाहता था. उदयसिंह उस समय बहुत छोटे थे और पन्नाधाय के संरक्षण में रहते थे. एक रात बनबीर सिंह तलवार लेकर राजा उदय सिंह की हत्या करने निकल पड़ा. लेकिन इस बात की खबर पन्ना धय को लग गयी. पन्ना धाय ने अपने पुत्र चंदन (जो उम्र में उदयसिंह के बराबर था) को सोते हुए राजकुमार को राणा उदयसिंह के कपडे पहनाकर पलंग पर रख दिया और स्वयं राजकुमार को महल से दूर एक गुप्त स्थान पर ले गईं. इधर बनवीर सिंह आया और पलंग पर बच्चे को देख उसने उदय सिंह समझकर हवा में तलवार को लहराते हुए चंदन को दो भागों में काट दिया.

Related Post

कैसे हुआ उदयसिंह की वापसी?

राणा उदयसिंह को सुरक्षित स्थानों पर छिपाकर रखा गया और जब वह योग्य हुए, तो चित्तौड़ की प्रजा और सेनापतियों ने उन्हें पुनः राजा घोषित किया। उनके शासन में मेवाड़ को फिर से स्थिरता मिली थी.

पन्नाधाय का क्या महत्व था?

पन्नाधाय का बलिदान सिर्फ एक धाय माता का कार्य नहीं था. बल्कि राज्य की रक्षा के लिए अपनी मां की ममता को भी पीछे छोड़ दिया. इतिहास में ऐसा बलिदान शायद किसी ने दिया था. ऐसा शायद कोई दे भी ना पाए इस बलिदान ने पन्ना धाय को इतिहास में हमेशा के लिए कर दिया. पन्नाधाय की कहानी साहस, निष्ठा और बलिदान की प्रतीक है.

Mohammad Nematullah
Published by Mohammad Nematullah

Recent Posts

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025