Home > जनरल नॉलेज > Delhi के दो पुराने नाम जिन्हें सुनकर कहेंगे आप ‘अरे, ये भी नाम था?’

Delhi के दो पुराने नाम जिन्हें सुनकर कहेंगे आप ‘अरे, ये भी नाम था?’

Delhi Old Names: भारत की राजधानी दिल्ली न केवल सत्ता का केंद्र है, बल्कि इतिहास, संस्कृति और सभ्यता का संगम भी है. महाभारत काल के इंद्रप्रस्थ से लेकर आधुनिक दिल्ली तक इस शहर ने अनेक युगों के उत्थान और पतन को देखा है. समय के साथ इसका नाम, रूप और महत्व बदलता रहा है, लेकिन इसका ऐतिहासिक और सांस्कृतिक गौरव शाश्वत है.

By: Mohammad Nematullah | Published: November 3, 2025 9:17:24 PM IST



Delhi Old Names: दिल्ली पर दशकों तक कई राजा और बादशाह का शासन रहा है. इसलिए दिल्ली का इतिहास काफी प्राचीन और रोचक है. इतिहासकारों के पास दिल्ली के नाम के बारे में कहने के लिए कई बातें है. हालांकि दिल्ली के दो सबसे पुराने नाम ज़्यादातर इतिहासकारों के बीच खास तौर पर प्रसिद्ध है. लेकिन क्या दिल्ली के लोग इस पूरे इतिहास से वाकिफ है. आज हम आपको दिल्ली का पुराना नाम बतायेंगे. चलिये जानते है.

ये है वो दो नाम और उनका इतिहास

दिल्ली का एक पुराना और बेहद लोकप्रिय नाम इंद्रप्रस्थ है. कहा जाता है कि यह नाम दिल्ली को महाभारत काल के दौरान लगभग 1400 ईसा पूर्व दिया गया था. जब पांडव यहां रहते थे. दिल्ली का एक और प्रसिद्ध नाम शाहजहांनाबाद है. जो शाहजहां ने 1639 और 1648 के बीच रखा था. जब उन्होंने अपनी राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की थी. आप इस पूरे इतिहास के बारे में आरकेजी पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित एक किताब में पढ़ सकते है. इसका शीर्षक है इंद्रप्रस्थ, दिल्ली, शाहजहांनाबाद और नई दिल्ली है. यह किताब लेखक और फ़ोटोग्राफर रवींद्र कुमार गुप्ता ने लिखी है. प्रस्तावना श्रीमती नारायणी गुप्ता द्वारा लिखी गई है. जो जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के इतिहास एवं संस्कृति विभाग की पूर्व प्रोफेसर थे.

मुगलकालीन राजधानी

17वीं शताब्दी में बादशाह शाहजहां ने एक भव्य चारदीवारी वाला शहर बसाया जिसका नाम उन्होंने “शाहजहांनाबाद” रखा था. आज यह इलाका “पुरानी दिल्ली” के नाम से जाना जाता है. इस शहर में लाल किला, जामा मस्जिद और चांदनी चौक जैसी प्रसिद्ध ऐतिहासिक इमारत और बाज़ार है. शाहजहांनाबाद न केवल मुगल साम्राज्य की राजधानी थी बल्कि कला संस्कृति और व्यापार का केंद्र भी थी. इसकी गलियां, हवेलियां और बाज़ार आज भी उस दौर की शाही शान-ओ-शौकत को दर्शाते है.

‘पूरे मोकामा को अनंतमय बनाओ…’ ललन सिंह का वो बयान जिसने बिहार की सियासत में ला दिया तूफ़ान!

Top 5 Richest Indian Women Cricketer: ये हैं भारत की टॉप 5 सबसे अमीर महिला क्रिकेटर

Advertisement