Yuzvendra Chahal-RJ Mahvash Viral Video: युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के बीच डेटिंग की अफवाहें सोशल मीडिया पर हर तरफ छाईं हुई हैं। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया जा चुका है। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अभी तक अपने रिश्ते को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। दोनों एक-दूसरे को काफी अच्छा दोस्त बताते हैं। इस बीच दोनों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
लंदन में घूम रहे चहल- आरजे महवश
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश को लेकर अब बार फिर चर्चा तब शुरू हुई जब दोनों ने लंदन से कुछ तस्वीरें शेयर कीं। दोनों के तस्वीरों के बैकग्राउंड काफी हद तक एक जैसा लग रहा था। वहीं अब दोनों की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें दोनों ब्रिटेन की राजधानी लंदन की सड़कों पर एक साथ चलते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
बता दें कि यह वीडियो एक ट्रैवल ब्लॉगर @travelshotsbyanna ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में एक-दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में महवश और क्रिकेटर युजवेंद्र को लंदन में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो ने एक बार फिर डेटिंग रूमर्स को हवा देने का काम किया है।
धनश्री वर्मा से हो चुका है तलाक
बता दें कि हाल ही में चहल के एक बयान ने आरजे महवश के साथ अपने रिलेशनशिप की खबरों को हवा देने का काम किया था। युजवेंद्र कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि-पूरा इंडिया जान चुका है 4 महीने पहले। बताते चलें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने ऑफिशियली तलाक ले लिया है। तभी से चहल और महवश की बढ़ती नजदीकियों की चर्चाएं काफी तेजी से चल रही हैं।