Home > मनोरंजन > गुलाबों से शुरू हुआ इस एक्ट्रेस का सफर, कांटों पर थम गया… ग्लैमर की दुनिया की सबसे दर्दनाक कहानी

गुलाबों से शुरू हुआ इस एक्ट्रेस का सफर, कांटों पर थम गया… ग्लैमर की दुनिया की सबसे दर्दनाक कहानी

फिल्म'हमराज़' फेम बॉलीवुड एक्ट्रेस विमी की ज़िंदगी ग्लैमर से शुरू होकर गरीबी और तन्हाई में खत्म हुई। पढ़िए कैसे एक चमकता सितारा गुमनामी में बुझ गया और क्यों उनका अंतिम सफर भी दर्द से भरा रहा। साथ ही, अंतिम समय में वो कहां थीं कैसे थीं ये जानकर आपकी आंखों में भी नमी आ जाएगी।

By: Shraddha Pandey | Published: August 4, 2025 4:21:29 PM IST



कभी शोहरत की ऊंचाइयों पर बैठी, कैमरे की चमक के बीच मुस्कुराता एक चेहरा- अभिनेत्री विमी। बी.आर. चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म ‘हमराज़’ के साथ साल 1967 में बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री लेने वाली विमी को उस दौर की सबसे ग्लैमरस अभिनेत्रियों में गिना जाता था। लेकिन वही चेहरा, जो लाखों दिलों की धड़कन बना, कुछ ही सालों में गुमनामी, गरीबी और तन्हाई की ऐसी गहराइयों में चला गया कि आखिरी सांस तक किसी ने साथ नहीं दिया।

अमीर घर से बॉलीवुड तक

विमी का जन्म पंजाब के एक समृद्ध सिख परिवार में हुआ था। शादी के बाद उन्होंने फिल्मों में आने का फैसला किया, जो उस दौर में एक बड़ा कदम माना जाता था। फिल्म ‘हमराज़’ की सफलता के बाद उनकी झोली में कई फिल्में आईं। लेकिन, शादीशुदा ज़िंदगी और इंडस्ट्री की राजनीति के बीच वो खुद को संभाल नहीं पाईं।

Avneet Kaur की इस Bold तस्वीर नें इंटरनेट का पारा किया High, ब्लैक बिकिनी में एक्ट्रेस को देख फैंस हुए क्लीन बोल्ड…

एक फैसले ने बदल दी किस्मत

शादी टूटने के बाद विमी ने एक फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर ”जॉली” के साथ रहना शुरू किया। यहीं से उनकी जिंदगी ने ऐसी करवट ली, जिससे वो कभी उबर नहीं सकीं। फिल्में मिलनी बंद हुईं, और बताया जाता है कि आर्थिक तंगी में उन्हें गलत रास्तों पर भी धकेला गया। उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि शराब उनकी रोज़मर्रा का हिस्सा बन गई।

अंत इतना अकेला कि रुला दे

1977 में जब विमी की लीवर की बीमारी से मौत हुई, तो उनके पास इलाज तक के पैसे नहीं थे। सबसे दुखद बात यह रही कि उनके शव को एंबुलेंस भी नसीब नहीं हुई। अंतिम यात्रा में उनका शरीर एक हाथगाड़ी यानी ठेले पर श्मशान ले जाया गया। बॉलीवुड से सिर्फ एक अभिनेता सुनील दत्त उनकी अंतिम विदाई में पहुंचे थे।

खान परिवार की पार्टी में पहुंची प्रेग्नेंट Sshura, बॉस लेडी का ध्यान रखते नजर आए पति Arbaaz Khan, फिर भी लोगों ने सुना दी खरी…

एक सच्चाई जो आज भी सवाल छोड़ जाती है

विमी की कहानी हमें ये सोचने पर मजबूर करती है कि ग्लैमर की इस दुनिया में ऐसे कितने चेहरे हैं जो मुस्कराहट के पीछे दर्द छुपाए बैठे हैं। बॉलीवुड का ये चमकता मंच, जब किसी की रौशनी कम हो जाए, तो उसे कितनी जल्दी अंधेरे में छोड़ देता है। ये हमें एक्ट्रेस विमी की इस दर्दनाक कहानी से साफ झलकता है।

Advertisement