Eva Grover: टीवी इंडस्ट्री के पॉपूलर एक्ट्रेस ने घर से भागकर शादी की थी। इसका कारण था उनका परिवार। एक्ट्रेस के घरवाले नहीं चाहते थे कि वह दूसरे धर्म में शादी करें। हालांकि उनकी शादी के बाद जो हुआ वह हैरान कर देने वाला था।
घर से भागकर की शादी
बता दें कि यह एक्ट्रेस सलमान खान की फिल्म रेडी में भी काम कर चुकी है। इन्होंने टीवी इंडस्ट्री में अपनी खूब पहचान बनाई। एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ जितनी शानदार रही, उनकी पर्सनल उतने ही दुख और दर्द से भरी रही। बता दें कि यह एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस ईवा ग्रोवर हैं। इन्होंने अपने परिवार के मर्जी के बगैर घर से भागकर आमिर खान के सौतेले भाई से शादी कर ली थी।
Shahrukh Khan Injured: शाहरुख हुए घायल,किंग की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा, इलाज के लिए अमेरिका रवाना?
आमिर खान के सौतेले भाई संग लिए फेरे
ईवा ने दूसरे धर्म में अपनी मर्जी से शादी तो कर ली, लेकिन बाद में उन्हें काफी पछतावा भी हुआ। शादी के कुछ सालों बाद एक्ट्रेस ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाएं। ईवा ने अपनी दर्दनाक शादी के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि-उन्होंने इस शादी में काफी कुछ झेला है। महज 18 दिन की मुलाकात में उन्होंने शादी करने का फैसला किया। वह हिंदू थी और हैदर मुस्लिम थे। ऐसे में एक्ट्रेस की मां ने शादी से साफ इंकार कर दिया था। फिर उन्होंने शादी करने का फैसला किया। हालांकि शादी के चौथे दिन उन्हें पछतावा होने लगा।
बेटी की कस्टडी लड़नी पड़ी लड़ाई
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि- उन्होंने अपनी शादी बचाने की पूरी की थी। उन्हें लगा कि अगर वो मां बन जाती तो सब ठीक हो जाता। उनकी पांच साल भी शादी मुश्किल से गुजरी। क्योंकि उनके पति किसी भी तरह की कोई जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते थे। उनसे उनकी बेटी भी छीन ली गई। अपनी बेटी की कस्टडी के लिए लंबी लड़ाई लड़ी।