Top 5 Most Watched Movies On Ott: आजकल के समय में लोग थिएटर पर नहीं बल्कि ओटीटी एप्स पर फिल्म रिलीज होने का इंतेजार करते हैं, क्योंकि भागदौड़ भरी जिंदगी में सिनेमा जाकर फिल्म देना थोड़ा मुश्किल होता है, ऐसे में लगातार Ott फिल्में रिलीज होती रहती हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि बीते हफ्ते यानी 14 जुलाई 2025 से लेकर 20 जुलाई तक ओटीटी पर सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली फिल्म कौन सी है। तो ऑर्मैक्स मीडिया ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें बीत हफ्ते की 5 सबसे देखे जाने वाली Ott फिल्में को लिस्ट किया है।
आर माधवन और फातिमा सना शेख की फिल्म “आप जैसा कोई” है नबंर वन पर (R Madhavan and Fatima Sana Shaikh’s film “Aap Jaisa Koi” is number one on Most Watched Movies On Ott)
हाल ही में Netflix पर रिलीज हुई फिल्म “आप जैसा कोई” Ott प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्म में से नंबर 1 पर है। आर माधवन (R. Madhavan) और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) की फिल्म बीते हफ्ते में 3.7 मिलियन व्यूज के साथ नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म बन चुकी है। इसके अलावा बीते हफ्ते सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्म की लिस्ट में साउथ और हॉलीवुड फिल्में भी शामिल हैं। साउथ एक्टर धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदना की फिल्म ‘कुबेरा’ (Kuberaa) भी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है. जिसे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया हैं। साउथ एक्टर धनुष की फिल्म ‘कुबेरा’ को 2.5 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इन फिल्मों ने तोड़े रिकॉर्ड (These Films Released On Netflix Broke Records)
बीते हफ्ते Ott पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्म की लिस्ट में कमल हासन की फिल्म ठग ‘लाइफ’ तीसरे नंबर पर है., जिसे Netflix पर 2 अब तक मिलियन लोगों देखा चुकें हैं। इसके अलावा अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ बीते हफ्ते Ott पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लिस्ट में चौथे नंबर पर जगह बनाई है। ‘रेड 2’ को Netflix पर रिलीज किया गया है और इस अब तक 1.7 मिलियन लोगों देख चुके हैं। बीते हफ्ते Ott पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्म की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आने वाली फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’, जिसमें प्रियंका चोपड़ा मेन लीड में नजर आई हैं। फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ को प्राइम वीडियो पर 1.5 मिलियन व्यूज मिल चुके है।