Home > मनोरंजन > टीवी > 9 साल बाद Bhabi Ji Ghar Par Hain में वापसी करेंगी शिल्पा शिंदे, अंगूरी भाभी के रोल से शुभांगी की होगी छुट्टी!

9 साल बाद Bhabi Ji Ghar Par Hain में वापसी करेंगी शिल्पा शिंदे, अंगूरी भाभी के रोल से शुभांगी की होगी छुट्टी!

टीवी सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ में शिल्पा शिंदे की धमाकेदार वापसी होने जा रही है. मेकर्स शो को नया लुक देने की तैयारी में हैं और ‘भाबीजी घर पर हैं 2.0’ की शूटिंग दिसंबर से शुरू हो सकती है.

By: Kavita Rajput | Published: October 29, 2025 4:57:52 PM IST



चर्चित कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hain) से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस टीवी सीरियल में जल्द ही भाभी जी के रोल में शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) वापसी करने वाली हैं. शिल्पा शिंदे इस टीवी सीरियल में अंगूरी भाभी का रोल निभाती थीं. हालांकि, मेकर से हुई कुछ अनबन के बाद उन्होंने 9 साल पहले इस शो को छोड़ दिया था. इसके बाद से ‘भाबीजी घर पर हैं’ में शुभांगी अत्रे अंगूरी भाभी का रोल निभा रहीं थीं. 

9 साल बाद Bhabi Ji Ghar Par Hain में वापसी करेंगी शिल्पा शिंदे, अंगूरी भाभी के रोल से शुभांगी की होगी छुट्टी!

मेकर्स सीरियल को फ्रेश लुक देना चाहते हैं

मीडिया रिपोर्ट्स की अनुसार, ‘भाबीजी घर पर हैं’ के मेकर्स इस शो को एक फ्रेश लुक देना चाहते हैं. वर्तमान में यह सीरियल काफी मोनोटोनस सा हो चुका है. ऐसे में इस सीरियल्स में ट्विस्ट लाने के लिए मेकर्स शिल्पा शिंदे में संपर्क में हैं. कहा जा रहा है कि बातचीत लगभग फाइनल फेज में है और जल्द ही शिल्पा शिंदे टीवी सीरियल में वापसी कर धमाल मचाती नजर आएंगीं. वहीं, सीरियल के लिए नया सेट भी तैयार किया जा रहा है ताकि दर्शकों को बिलकुल ही नया सा लुक और फील मिले.  यदि सबकुछ प्लान के मुताबिक रहता है तो भाबीजी घर पर हैं-2.0 की शूटिंग इसी साल मिड दिसंबर से शुरू हो जाएगी. 

मेकर्स से हुए विवाद के बाद छोड़ दिया था शो 

शिल्पा शिंदे ने ही अंगूरी भाभी के किरदार को घर-घर में पॉपुलर बनाया था. उन्होंने जब यह टीवी सीरियल छोड़ा तब वे अन्घूरी भाभी के किरदार के चलते बेहद पॉपुलर हो चुकी थीं. हालांकि, ऐसा बताया जाता है कि मेकर्स से हुए फीस और कॉन्ट्रैक्ट आदि के विवाद के बाद शिल्पा ने यह टीवी सीरियल बीच में ही छोड़ दिया था. इसे लेकर खूब विवाद भी हुआ था. शिल्पा के जाने के बाद आनन-फानन में टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे को अंगूरी भाभी का रोल दिया गया था.

Advertisement