‘बिग बॉस 19‘ (Bigg Boss 19) में पिछले वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) में सलमान खान (Salman Khan) ने अश्नूर कौर (Ashnoor kaur) की बॉडी शेमिंग करने पर तान्या मित्तल (Tanya Mittal) की जमकर क्लास लगाई थी. साथ ही उन्होंने अरमान मलिक को भी तान्या को लेकर चेतावनी दी थी कि वह उन्हें मालती चहर के खिलाफ भड़का रही थीं. अब इस वीकेंड का वार में भी तान्या सलमान खान के निशाने पर हैं. वीकेंड का वार के लेटेस्ट प्रोमो में सलमान अमाल और अन्य घरवालों के सामने तान्या का गेम प्लान एक्सपोज़ करते हुए उन्हें खरी खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं.
अब भैया से सैयां पर तो नहीं जा सकते…
लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान तान्या से कहते हैं, तान्या अमाल को नॉमिनेट करने का आपका गेम प्लान तो फेल हो गया क्योंकि बिग बॉस ने आपको अमाल का ऑप्शन दिया ही नहीं था. इतना बिल्ड अप दिया गया है कि मैं सबके सामने अमाल को भैया बोलूंगी, आप जलाना चाह रही थीं, उकसाना चाह रही थीं मगर किसी को फर्क नहीं पड़ा. अब भैया से सैयां पर तो नहीं जा सकते. तो अगर यही आपका गेम प्लान है तो क्या ही गेम प्लान है आपका. सलमान की बातें सुनकर तान्या बहुत एम्बेरेड नजर आती हैं जबकि अमाल भी शॉक में आ जाते हैं और पूरी स्थिति पर हंसते हुए नजर आते हैं. दरअसल, सलमान ने तान्या को पिछले हफ्ते की उस बात पर आड़े हाथों लिया जिसमें तान्या ने कह दिया था कि वह अमाल को भाई जैसा मानती हैं और उन्हें सभी घरवालों के सामने भैया तक कह दिया था.