Bigg Boss 19 Salman Khan Bashes Abhishek Bajaj: सलमान खान होस्टेड मोस्ट कंट्रोवर्शियल रिएलिटी शो के फैंस वीकेंड का वार का बेसब्री से इंतजार करते हैं. क्योंकि, वीकेंड का वार पर सलमान खान सभी कंटेस्टेंट्स की तबीयत से बैंड बजाते हैं. इस वीकेंड का वार में शनिवार के एपिसोड में सलमान खान ने तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट की जमकर क्लास लगाई. वहीं, अब रविवार के एपिसोड में एविक्शन से पहले अभिषेक बजाज की सलमान खान ने पोल खोल डाली है.
अभिषेक बजाज की सलमान खान ने खोली पोल
बिग बॉस 19 के मेकर्स ने वीकेंड का वार रविवार एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है. प्रोमो में सलमान खान तबीयत से अभिषेक बजाज की क्लास लेते हैं और उनकी पर्सनैलिटी की पोल खोलते हुए अशनूर कौर को आईना दिखाते हैं. अभिषेक बजाज की असलियत से पर्दा उठने के बाद अशनूर कौर लिविंग एरिया से उठकर चली जाती हैं.
Ashnoor ke saamne Salman ne rakkha sach, kya hai aakhir unka game fail hone ka asli reason? 👁️
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now: https://t.co/wpGGfH0z0T#BiggBossOnJioHotstar #BB19OnJioHotstar pic.twitter.com/BgQdMPO1xA
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 9, 2025
प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान सख्त लहजे में कहते हैं, अभिषेक यूनीक पर्सनैलिटी हो भाई. अशनूर इस सिचुएशन के लिए आप ही जिम्मेदार हो क्योंकि, आप इतना इनकी शैडो में रही हो इनके साथ कि अभिषेक छा गया और आप दबकर रह गईं. सलमान खान आगे कहते हैं, तान्या तो बिल्कुल फुल फ्लर्ट करना चाहती हैं तो कॉम्पलिमेंट लेते समय इन्होंने कॉम्पलिमेंट ले लिया और बाद में उसे फ्लर्टिंग का नाम दे दिया.
सलमान खान ने अशनूर को दिखाया आईना
सलमान खान आगे अभिषेक की पोल खोलते हुए कहते हैं, यहां चरित्र हनन (Character Assassination) हो रहा है किसी का. इसके आगे अशनूर को आईना दिखाते हुए सलमान कहते हैं, यह जो हंसी की आड़ में अशनूर यह जो आपका पूरा गेम खा गए हैं ना, कहीं कुछ ज्यादा देर न हो जाए. यह सुनकर अशनूर को गुस्सा आ जाता है और वह लिविंग एरिया से उठकर चली जाती हैं.
ये भी पढ़ें: सलमान खान का चढ़ा पारा, फरहाना को सुनाया ‘फरमान’; इस हफ्ते बिग बॉस में डबल एविक्शन!
मीजिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस सीजन 19 में इस हफ्ते डबल एविक्शन होने वाला है. जिसमें एक नाम नीलम गिरी का है और दूसरा नाम अभिषेक बजाज का बताया जा रहा है. हालांकि, बिग बॉस के मेकर्स की तरफ से एविक्शन को लेकर किसी तरह का ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Grand Finale: आ गई डेट…सलमान खान के शो को नहीं मिला एक्सटेंशन, इस दिन होगा फिनाले