Home > मनोरंजन > टीवी > Bigg Boss 19 Promo : हवा में उड़े घर के नियम, धक्का-मुक्की करते दिखे ये कंटेस्टेंट..अब क्या करेंगे बिग बॉस?

Bigg Boss 19 Promo : हवा में उड़े घर के नियम, धक्का-मुक्की करते दिखे ये कंटेस्टेंट..अब क्या करेंगे बिग बॉस?

Bigg Boss 19 Promo : बिग बॉस 19 के घर में आए दिन कुछ न कुछ होता ही रहता है और एक बार फिर कुछ ऐसा हो गया है जो नहीं होना था, अब देखते हैं कि क्या होगा-

By: sanskritij jaipuria | Last Updated: November 6, 2025 1:14:52 PM IST



Bigg Boss 19 Promo : बिग बॉस 19 में आए दिन धमाका होता नजर आ रहा है, घर के अंदर सब कुछ आप कर सकते हैं, लेकिन अगर आपने घर के नियम तोड़े तो घर वालों को बहुत सख्त सजा मिलती है. उसके बाद भी घर में कई नियमों को तोड़ा गया है और लोगों को इसकी सजा भी मिली है. लेकिन एक बार फिर से घर के नियमों को तोड़ा गया है तो आइए जानते हैं कि क्या हुआ है-

बिग बॉस में काफी हंगामा मचा हुआ है जिसकी झलक हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में दिखाई गई है. घर में एक टास्क हुआ जिसके बेसिस पर घर का कैप्टेन बनाया जाएगा और अब इसी में काफी भयंकर लड़ाई हुई है और 1 को कैप्टेन भी बना दिया गया है. 

मृदुल ने दिया धक्का

जारी हुए प्रोमो में देखा जा सकता है कि कैप्टेंसी टास्क में लोगों को गिटार की धुन पर डांस करना है और इसी तरह बातों-बातों में लोगों के बीच धक्का-मुक्की  हो गई. प्रोमों में देखा जा सकता है कि फराहना मृदुल को कहती है कि मुझे धक्का मत दो. फिर वो उन्हें साइड करती है तो मृदुल उन्हें तेज से धक्का दे देते हैं. फिर दोनों के बीच काफी बहस छिड़ जाती है.

नीलम और अभिषेक के बीच भी हुई भिड़त

मृदुल और फराहना की बहस के बाद अभिषेक और नीलम में भी काफी बहस हो गई है. फिर हर बार की तरह कुनिका भी लड़ाई में कूद पड़ी और फिर नीलम औ कुनिका ने अभिषेक को गिटार की मदद से नीचे धकेल दिया, जिसकी वजह से अभिषेक और नीलम के बीच जमकर बहस हुई. अब जैसा की सभी को पता है कि शो में धक्का देना मना है तो देखते हैं कि बिग बॉस इसपर क्या करते हैं.

कौन बना कैप्टेन?

जो शख्स कैपटेंसी टास्क में जीतेगा वो ही कैप्टन बनेगा तो अब देखते हैं कि शहबाज ने किसको कैप्टेन बनाया है. लेकिन खबरों के मुताबिक इस बार कैप्टेन अमाल मलिक बन सकते हैं और आपकी जानकारी के लिए बता दूं की वो पहले भी कैप्टेन बन चुके हैं.

Advertisement