Home > मनोरंजन > टीवी > औरंगजेब का भी टूटा…Pranit More का फूटा गुस्सा, Farrhana Bhatt के घमंड पर कह दी ऐसी बात

औरंगजेब का भी टूटा…Pranit More का फूटा गुस्सा, Farrhana Bhatt के घमंड पर कह दी ऐसी बात

Pranit More on Farrhana Bhatt: फरहाना भट्ट के कमेंट मर क्यों नहीं जाता पर प्रणित मोरे भड़क गए हैं और उन्होंने बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद ऐसा कमेंट कर डाला है जिसपर लोगों की नजरें आकर अटक गई हैं.

By: Prachi Tandon | Published: November 6, 2025 12:52:08 PM IST



Pranit More Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 से प्रणित मोरे डेंगू होने के बाद बाहर निकल आए थे. शो से बाहर आने के बाद प्रणित मोरे की तरफ से फरहाना भट्ट के कमेंट्स पर रिएक्शन दिया गया है. कॉमेडियन प्रणित की टीम ने X (पहले ट्वीटर) पर पहले फरहाना भट्ट को आड़े हाथ लिया और फिर वह पोस्ट डिलीट कर दिया गया. पोस्ट में फरहाना भट्ट को लेकर बड़ी बात कहते हुए लिखा गया है कि घमंड तो रावण और औरंगजेब का भी टूटा था. साथ ही प्रणित की टीम की तरफ से यह भी दावा किया गया है कि फरहाना की बातों की वजह से कॉमेडियन की सेहत पर बुरा असर पड़ा है. 

प्रणित मोरे का फरहाना भट्ट पर फूटा गुस्सा

प्रणित मोरे 5 नवंबर की शाम X पर लिखा, डिग्निटी? ग्रेस? हम जानते हैं आप सब काफी बिजी थे यह डिसाइड करने में कि बायो में फ्लैग रखना है या नहीं, लेकिन इस एपिसोड को देखकर बहुत हो गया. हमें उनसे बहस करने का मन नहीं है जो उन्होंने पिछले हफ्ते किया है. इतना ही नहीं, पोस्ट में यह भी लिखा गया है कि हम मानते हैं कि नेगेटिविटी कुछ समय के लिए जीती है, लेकिन लंबे समय के लिए नहीं रहती है. मगर किसी के लिए ऐसा कमेंट कि ‘मर क्यों नहीं जाता’ इससे प्रणित को फर्क पड़ा है और वह बीमार हैं. 

प्रणित मोरे की टीम ने डिलीट किया पोस्ट

औरंगजेब का भी टूटा…Pranit More का फूटा गुस्सा, Farrhana Bhatt के घमंड पर कह दी ऐसी बात

प्रणित मोरे की टीम ने पोस्ट में यह भी लिखा, याद रखें यह छोटी जीत है. नेगेटिविटी कभी लंबी नहीं रहती है. घमंड तो रावण का भी टूटा था, औरंगजेब का भी टूटा था…यह तो तब भी फरहाना भट्ट है. 

ये भी पढ़ें: माही-गौतम की शादी तोड़ने की कोशिश में लगी अनुपमा, प्रेम देगा राही को धोखा?

बता दें, प्रणित की टीम ने अपने पोस्ट में किस कमेंट की बात की थी यह क्लियर हीं है. लेकिन, फरहाना भट्ट के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर भारत और पलेस्टाइन का झंडा लगा हुआ है. 

क्या प्रणित मोरे की बिग बॉस में होगी वापसी?

प्रणित डेंगू होने के बाद बिग बॉस के घर से बाहर निकले थे. लेकिन, अब बिग बॉस के एक फैन पेज के मुताबिक प्रणित मोरे की वापसी हो गई है. प्रणित को एक बार फिर गेम में देखकर सभी कंटेस्टेंट खुश हैं. इतना ही नहीं, वह बिग बॉस में आकर अपना स्टैंडअप शो भी करने वाले हैं. 

ये भी पढ़ें: इमोशन्स से खेलता है बॉलीवुड, थिएटर में लोगों को रोने के देता है पैसे! Bigg Boss 19 में मृदुल ने खोली पोल 

Advertisement