Home > मनोरंजन > टीवी > Bigg Boss 19: एक साथ बैठे नजर आए गौरव खन्ना-मालती चहर, कुनिका-तान्या ने कर दीं कैसी-कैसी बातें

Bigg Boss 19: एक साथ बैठे नजर आए गौरव खन्ना-मालती चहर, कुनिका-तान्या ने कर दीं कैसी-कैसी बातें

गौरव खन्ना और मालती गार्डन एरिया में काउच पर बैठे हुए थे तभी लिविंग रूम से कुनिका ने दोनों को स्पॉट कर लिया.

By: Kavita Rajput | Published: October 31, 2025 7:02:25 AM IST



बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19)  का लेटेस्ट एपिसोड कई ड्रामेटिक मोमेंट्स लेकर आया. एक तरफ अश्नूर कौर (Ashnoor Kaur) और फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) ब्रेकफास्ट को लेकर भिड़ती दिखीं तो दूसरी तरफ कैप्टेंसी टास्क ने सबके सांसें रोक दीं. शो में एक मोमेंट के दौरान कुनिका सदानंद गौरव खन्ना और मालती चहर को लेकर पर्सनल कमेंट्स करती नजर आईं. 

Bigg Boss 19: एक साथ बैठे नजर आए गौरव खन्ना-मालती चहर, कुनिका-तान्या ने कर दीं कैसी-कैसी बातें

गौरव-मालती को लेकर कही बातें
दरअसल, गौरव खन्ना और मालती गार्डन एरिया में काउच पर बैठे हुए थे तभी लिविंग रूम से कुनिका ने दोनों को स्पॉट कर लिया. उन्होंने ये बात जाकर तान्या मित्तल को बताई और दोनों की सिटिंग पोजीशन पर भी तान्या से गॉसिपिंग की. कुनिका ने तान्या से कहा कि गौरव मालती के चरणों में बैठा हुआ है, फिर बोलीं-भाईसाहब क्या सीन है, जा के देखो मालती बैठी है और गौरव उसके पैरों के पास बैठा है…आकांक्षा मैडम, क्या हो रहा है देखो? तान्या ने गौरव की वाइफ आकांक्षा से कैमरे की ओर देखते हुए कहा, आकांक्षा भाभी, हम आपकी टीम में हैं, प्लीज आके देखो क्या हो रहा है ये. 

Bigg Boss 19: एक साथ बैठे नजर आए गौरव खन्ना-मालती चहर, कुनिका-तान्या ने कर दीं कैसी-कैसी बातें

गौरव को बताया ओवर कॉन्फिडेंट
इससे पहले कुनिका और तान्या ये डिस्कस करती नजर आई थीं कि गौरव क्या शो से बाहर होने वाले अगले खिलाड़ी बन सकते हैं.तान्या ने कुनिका को बताया कि गौरव को इस बार तीन कंटेनर भरके कपड़े मिले हैं जबकि बशीर को एलिमिनेट होने से पहले पांच कंटेनर मिले थे. इसपर कुनिका मजाक उड़ाते हुए कहती हैं कि तीन दिन में शो छोड़ने से पहले सारे कपड़े पहन लेगा ये. इसके बाद दोनों ने गौरव को लिविंग रूम के पास वॉक करते हुए देखा और उनका मजाक उड़ाते हुए उन्हें ओवर कॉन्फिडेंट कह दिया. कुनिका बोलीं, भगवान करे मुझे लाइफ में कभी इसके साथ काम भी न करना पड़े, कभी रोल न कोई ऐसा मिले वरना धज्जियां उड़ा दूंगी.  

Advertisement