फिनाले के करीब आते-आते बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के घर में टेंशन और झगड़े बढ़ते जा रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में अश्नूर कौर, अभिषेक बजाज और मृदुल तिवारी कुनिका सदानंद किचन पॉलिटिक्स की वजह से कुनिका से भिड़ते नजर आए. झगड़ा तब शुरू हुआ जब कुनिका ने अचानक से कह दिया कि वह लेक्टोज इंटोलरेंट हैं. इसके बाद इसी बात पर कुनिका, अभिषेक और प्रणित की कुनिका से बहस होने लगी. मृदुल बीच में आए और कहा कि सभी एक बार फाइनल तय कर लें कि वो सब लेक्टोज इंटोलरेंस हैं या नहीं.
इसके बाद मृदुल कुनिका से पूछते हैं कि उन्होंने अभिषेक पर लीगल केस फाइल करने की धमकी क्यों दी? कुनिका ने कहा, क्योंकि हमारी वजह से लोग देखेंगे और अपने लोगों के साथ बदतमीजी करेंगे. अगर आप सीनियर सिटिज़न से ऐसे बदतमीजी कर रहे हैं तो बाहर शो देखने वालों के लिए क्या उदाहरण पेश कर रहे हैं.

अभिषेक से कुनिका की जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं
इसके बाद अभिषेक कुनिका को ताना मारते हुए पूछते हैं कि वो क्या कहकर बुलाएं क्योंकि वह सीनियर सिटिज़न हैं तो क्या वह कुनिका दीदी कहें? कुनिका कहती हैं, सोच सकती हूं इनके खानदान में बुजुर्गों की क्या इज्जत होती होगी? अभिषेक कहते हैं, हमारे खानदान में ऐसे बुजुर्ग नहीं हैं तो कुनिका कहती हैं, क्योंकि तुमने दबाकर रखा हुआ है उन्हें.

मृदुल से भी हुआ झगड़ा
अभिषेक कहते हैं, हमारे बुजुर्ग ऐसे गेम शो में नहीं जाते हैं तो हिम्मत रखो, डरपोक क्यों बन रहे हो? कुनिका का मृदुल से भी झगड़ा हो जाता है. मृदुल कुनिका से उनके पिछले रिमार्क पर पूछते हैं जिसमें एक्ट्रेस ने कहा था, मैं इसकी नाक से खून निकालूंगी. कुनिका उस बात को उनके और नीलम के बीच में मजाक की तरह कही बात बताकर पल्ला झाड़ने की कोशिश करती हैं और कहती हैं कि वो उस दिन अपडेट थीं क्योंकि बिना किसी ठोस वजह के उन्हें नोमिनेट कर दिया गया था.