Bigg Boss 19 : रियलिटी शो बिग बॉस में इस हफ्ते तान्या मित्तल को लेकर खूब हंगामा देखने को मिला. वीकेंड का वार एपिसोड में सभी घरवाले उन पर बरस पड़े. किसी ने उन्हें दोगली” कहा, तो किसी ने मैनिपुलेटिव यानी लोगों को अपने हिसाब से चलाने वाली बताया. शो का माहौल पूरी तरह तान्या के खिलाफ नजर आया.
आज तक की रिपोर्ट की माने तो, आने वाले एपिसोड में लोग तान्या, शहबाज बदेशा और अभिषेक बजाज के बीच तीखी बहस देखेंगे. झगड़े की शुरुआत शहबाज से होती है. उन्होंने तान्या पर ये आरोप लगाया कि वो घर में अच्छी और सच्ची बनने का नाटक करती हैं. उनके मुताबिक, तान्या अपनी मीठी बातों और भावनाओं का दिखावा करके लोगों की नजर में खुद को सही साबित करना चाहती हैं. शहबाज का कहना था कि तान्या मासूम बनने की कोशिश करती हैं, ताकि लोगों को लगे कि वो सबसे बेहतर हैं.
अभिषेक बजाज का गंभीर आरोप
शहबाज के बाद अभिषेक बजाज ने भी तान्या पर बड़ा आरोप लगाया. उनका कहना था कि तान्या उनसे फ्लर्ट करती हैं. अभिषेक ने कहा कि जब वो तान्या को नजरअंदाज करते हैं, तो तान्या उनसे पूछती हैं कि अकेले में क्यों नहीं मिलते? ये सुनकर तान्या बेहद गुस्सा हो गईं. उन्होंने साफ कहा, गलत बातें मत फैलाओ. मुझे तुमसे फ्लर्ट करने की जरूरत नहीं है. पहले अपनी शक्ल देखो, तुम मेरे टाइप के नहीं हो.
तान्या की ये बात सुनकर माहौल और भी गरम हो गया. दोनों के बीच तीखी जुबानी लड़ाई हुई.
दोस्तों ने किया किनारा
इस झगड़े के दौरान तान्या के करीबी दोस्तों में से कोई भी उनके सपोर्ट में नहीं दिखा. नीलम गिरी, फरहाना और अमाल मलिक पूरी तरह चुप रहे. अमाल तो इस स्थिति पर मुस्कुराते भी नजर आए. वहीं, अशनूर कौर ने तान्या पर नया आरोप लगाया कि वो घर में सिम्पेथी कार्ड खेलती हैं – यानी दूसरों की हमदर्दी पाने के लिए अपने ऊपर हुए अन्याय का नाटक करती हैं.
क्या तान्या का खेल पलटेगा?
इस पूरे विवाद के बाद अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या तान्या मित्तल इस स्थिति से उबर पाएंगी या घर के बाकी सदस्य उन्हें पूरी तरह अलग-थलग कर देंगे. दर्शक भी अब ये देखने के लिए उत्सुक हैं कि तान्या आने वाले दिनों में किस तरह से खुद को साबित करती हैं.