Bigg Boss 19 में तान्या मित्तल ने Ashnoor Kaur को कहा मोटी-हाथी, भड़के पिता ने दिया ऐसा रिएक्शन

एक एपिसोड के राशन टास्क में तान्या ने अश्नूर को टारगेट करते हुए हाथी कह दिया था और उनकी ये बात सुनकर नीलम और कुनिका खूब हंसी थीं.

Published by Kavita Rajput

बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand), अमाल मलिक (Amaal Malik), शहबाज़ बदेशा, नीलम गिरी और तान्या मित्तल को-कंटेस्टेंट अश्नूर कौर (Ashnoor Kaur) की बॉडी शेमिंग करने की वजह से विवादों में फंस गए हैं. अश्नूर की बॉडी पर किए गए भद्दे कमेंट्स न एक्ट्रेस के फैंस और न ही अश्नूर के पिता गुरमीत सिंह को रास आए हैं. 

पिता ने दिया ऐसा रिएक्शन
गुरमीत सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रील शेयर करके अपनी बेटी की बॉडी शेमिंग करने वालों पर अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने रील के साथ कमेंट करते हुए लिखा, सब लोग 21 साल की लड़की से इतने ज्यादा इनसिक्योर क्यों हैं? हां मैं समझा, ये उसकी डिग्निटी और ग्रेस के लेवल को मैच ही नहीं कर सकते. अश्नूर के पिता का ये रिएक्शन देखते ही देखते वायरल हो गया और एक्ट्रेस के फैंस ने बेटी का स्टेंड लेने के लिए उनकी तारीफ की. 


ऐसे उठा विवाद
विवाद तब शुरू हुआ था जब अमाल और शहबाज़ ने ऑन कैमरा घर में अश्नूर का मजाक उड़ाना शुरू किया था. अमाल ने कहा था, अंडे जैसी शक्ल है. शहबाज़ ने कहा, ये थेपला बन चुकी है. एक दूसरे एपिसोड में तान्या मित्तल, कुनिका और नीलम गिरी अश्नूर के बारे में गॉसिप करती नजर आई थीं. तीनों ने उनसे पूछा था कि डेटोक्स डाइट और वर्कआउट के बावजूद उनका वजन कम क्यों नहीं हो रहा है.

नीलम और तान्या ने अश्नूर को लेकर कहा था, कितनी मोटी है, सारा दिन जिम करती है फिर भी इतनी मोटी कैसे? उसके ड्रेसेस हम पर ज्यादा सूट करेंगे. तान्या ने ये भी दावा किया था कि अश्नूर बिग बॉस के दिखाए एक वीडियो में उनसे ज्यादा उम्र की लग रही थी.कुनिका ने तब कहा था, मेरी 13 साल की ग्रैंडडॉटर भी अच्छे से जानती है कि उसे क्या खाना है और क्या नहीं. 


एक एपिसोड के राशन टास्क में तान्या ने अश्नूर को टारगेट करते हुए हाथी कह दिया था और उनकी ये बात सुनकर नीलम और कुनिका खूब हंसी थीं. लगातार अश्नूर पर किए गए ऐसे बॉडी शेमिंग करते हुए कमेंट्स उनके फैंस को रास नहीं आ रहे हैं और वो सोशल मीडिया पर सलमान खान से मांग कर रहे हैं कि अबकी वीकेंड का वार में वह इस मुद्दे पर घरवालों की जमकर क्लास लगायें. 

Kavita Rajput
Published by Kavita Rajput

Recent Posts

कौन हैं हांडे एर्सेल? जिन्होंने शाहरुख खान को बताया ‘अंकल’; सोशल मीडिया पर मच गई सनसनी

Hande Ercel on Shah Rukh Khan: सोशल मीडिया यूज़र्स ने तुरंत क्लिप को उठाया, जिसमें…

January 20, 2026