Home > मनोरंजन > टीवी > Bigg Boss 19 में 13 साल बड़े एक्टर के क्लोज़ आ रही टीवी एक्ट्रेस, पेरेंट्स बोले-बेटी पर भरोसा…

Bigg Boss 19 में 13 साल बड़े एक्टर के क्लोज़ आ रही टीवी एक्ट्रेस, पेरेंट्स बोले-बेटी पर भरोसा…

बिग बॉस 19 के घर में इन दिनों अश्नूर कौर और अभिषेक बजाज काफी क्लोज़ दिखाई दे रहे हैं जिसपर एक्ट्रेस के पेरेंट्स ने अपना रिएक्शन दिया है.

By: Kavita Rajput | Published: October 7, 2025 4:10:00 PM IST



Bigg Boss 19 Ashnoor Kaur Abhishek Bajaj Romance: बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के घर में शोर-शराबे के बीच अश्नूर कौर (Ashnoor Kaur) और अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj)  की करीबियां सुर्ख़ियों में हैं. दोनों की केमिस्ट्री पर सबका ध्यान जा रहा है. हाल ही में अभिषेक अश्नूर से कहते नज़र आए कि वो बहुत अकेला फील करते हैं. अश्नूर और अभिषेक में 13 साल का एज डिफ़रेंस है.  अभिषेक और अश्नूर की बढ़ती नजदीकियों पर एक्ट्रेस के पेरेंट्स ने अपना रिएक्शन दिया है. 

Bigg Boss 19 में 13 साल बड़े एक्टर के क्लोज़ आ रही टीवी एक्ट्रेस, पेरेंट्स बोले-बेटी पर भरोसा…

‘बेटी पर पूरा भरोसा है’
अश्नूर के पेरेंट्स ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर पूरा भरोसा है और वह अभिषेक से उनकी नजदीकी को केवल दोस्ती तक ही देखते हैं.उन्होंने कहा ,हमें अभिषेक से कोई परेशानी नहीं है.दोनों की अच्छी दोस्ती है लेकिन इसे ट्विस्ट करके दिखाया जा रहा है. अश्नूर की मां बोलीं, हम इंडस्ट्री में इतने समय से सब देख रहे हैं तो हमें पता है कि लोग कुछ भी बातें बना लेते हैं और ये सब असल में काफी फनी है. वो किसी शॉट को उठाते हैं, रोमांटिक गाना लगाते हैं और जोड़ी बना देते हैं. इससे बात कहीं के कहीं पहुंचा दी जाती है. मगर ऑडियंस समझदार है और उन्हें भी ये सब समझ में आता है. अश्नूर और अभिषेक को लेकर अभी तक मेरे पास जो भी मैसेज या कॉल आए हैं, उनमें सबने यही कहा कि दोनों की दोस्ती अच्छी है. दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं लेकिन सिर्फ अच्छे दोस्तों की तरह और कुछ नहीं. हमें अपनी बच्ची पर पूरा भरोसा है. अभिषेक के बारे में भी हम सब जानते हैं.   

Bigg Boss 19 में 13 साल बड़े एक्टर के क्लोज़ आ रही टीवी एक्ट्रेस, पेरेंट्स बोले-बेटी पर भरोसा…

एक्स वाइफ ने लगाए थे चीटिंग के आरोप
बता दें कि पिछले दिनों अभिषेक की एक्स वाइफ आकांक्षा ने खुलासा किया था कि अभिषेक से उनकी शादी इसलिए टूटी क्योंकि वो उन्हें चीट कर रहे थे. उनके शादीशुदा होने के बावजूद कई लड़कियों से संबंध थे जिसके बाद आकांक्षा ने उन्हें तलाक देने की बात कही.

Advertisement