Bigg Boss 19: क्या Amaal Malik की GF थीं मालती चहर, वीडियो देख फैंस हुए कंफ्यूज, जल्द खुलेगा राज़

एक फैन ने सोशल मीडिया पर प्रोमो पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, बाहर की कौन दी सीक्रेट छुपा रहे हैं दोनों? क्या मालती अमाल की गर्लफ्रेंड है?

Published by Kavita Rajput

बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के लेटेस्ट प्रोमो ने फैंस की नींद उड़ा दी है. इस प्रोमो में अमाल मलिक (Amaal Malik) और मालती चहर (Malti Chahar) के बीच जमकर झगड़ा और बहस होती दिख रही है. प्रोमो से साफ दिख रहा है कि मालती और अमाल के बीच कुछ तो खिचड़ी पक रही है. वीडियो में दिखाई देता है कि अमाल पूल के पास बैठी मालती को ताना मारते हुए कहते हैं, मालती जी, आप ग्रुप में बस मेरे बारे में चर्चा करती रहती हैं. इसके बाद दिखाया जाता है कि तान्या बताती है कि अमाल ने उन्हें बताया था कि मालती उनसे बिग बॉस के घर के बाहर पांच मिनट के लिए मिली थीं. फिर अमाल मालती को कहते हुए दिखाए जाते हैं, मालती मुझे दुनिया के सामने बेवक़ूफ़ दिखाना चाहती है. 

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

Related Post

क्या है मालती और अमाल का सच? 
इस बात पर मालती भड़क जाती हैं और कहती हैं, मेरे पापा तक को पता है कि हम कब मिले, क्या है, क्या है. मैं दो मिनट में प्रूफ कर सकती हूं ये बात पता है. मालती बाकी लोगों को सफाई देते हुए कहती हैं, चार गाने सुनाये हैं उसने मुझे मिलके…दोनों की ये बातें सुनकर फैंस सोशल मीडिया पर ये अंदाज़ा लगा रहे हैं कि क्या दोनों घर के बाहर रिलेशनशिप में थे. कुछ तो लगता है कि मालती अमाल की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं तो कुछ को लगता है कि मालती अमाल का कोई तो सीक्रेट जानती हैं. 

फैंस ने लगाए कयास, क्या मालती अमाल की गर्लफ्रेंड है?
एक फैन ने सोशल मीडिया पर प्रोमो पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, बाहर की कौन सी सीक्रेट छुपा रहे हैं दोनों? क्या मालती अमाल की गर्लफ्रेंड है? मज़ा आने वाला है? एक और यूजर ने लिखा, अमाल और मालती क्या चक्कर है? फैंस को शो के आनेवाले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है जिसमें अमाल और मालती के बीच पक रही खिचड़ी का पूरा खुलासा होगा. 

Kavita Rajput

Recent Posts

कौन हैं हांडे एर्सेल? जिन्होंने शाहरुख खान को बताया ‘अंकल’; सोशल मीडिया पर मच गई सनसनी

Hande Ercel on Shah Rukh Khan: सोशल मीडिया यूज़र्स ने तुरंत क्लिप को उठाया, जिसमें…

January 20, 2026