Home > मनोरंजन > टीवी > Bigg Boss 19: क्या सच में #Abhinoor के बीच पक रही प्यार की खिचड़ी? घर से बाहर आते ही Abhishek Bajaj ने कर दिया खुलासा!

Bigg Boss 19: क्या सच में #Abhinoor के बीच पक रही प्यार की खिचड़ी? घर से बाहर आते ही Abhishek Bajaj ने कर दिया खुलासा!

Bigg Boss 19 Abhishek Bajaj Reaction: बिग बॉस में हाल ही में एलिमिनेशन हुआ था जिसमें अभिषेक बजाज घर से बाहर हो गए थे और अब उन्होंने घर के बारे में कुछ बाते कहीं है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा-

By: sanskritij jaipuria | Published: November 11, 2025 12:03:51 PM IST



Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 इन दिनों काफी दिलचस्प चल रहा है. हाल ही में शो में दो शॉकिंग एलिमिनेशन हुए है जिनमें नीलम गिरी और अभिषेक बजाज का नाम है. अभिषेक का घर से बाहर होना लोगों के लिए किसी बड़े झटके सेकम नहीं है क्योंकि वो शो के मजबूत कंटेस्टेंट माने जा रहे थे. शो में अशनूर और अभिषेक की करीबी देख लोगों को लगता था कि इनका कुछ चल रहा है. लेकिन अब जब अभिषेक घर से बाहर हो गए हैं तो उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ी है. आइए जानते हैं पूरा मामला

अभिषेक बजाज ने क्या कहा?

शो से बाहर होते ही जूम से बातचीत में अभिषेक ने बताया कि – ‘नहीं ये बस एक दोस्ती थी और पूरी दोस्ती ही है, प्यार तो एक बड़ा इमोशन है, आप प्यार से क्यों ही डरोगे. अभी ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्होंने आगे कहा- हा क्यूट है, मैने रिल्स देखी और मुझे फिर से उन फीलिंग्स को जीने का मौका मिला, ये फिलिंग काफी प्यारी है’.

अभिषेक-अशनूर का क्या है रिश्ता?

अभिषेक ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- ‘ मैं चाहता हूं की अशनूर ये ट्रॉफी जीते और अभिनूर की जीत हो जाए. आगे जब उनके घर के नियम तोड़ने पर सवाल किया गया तो अभिषेक ने कहा सच बताऊ तो वो हमारी गलती थी और मैं उसे कबूलने से मना नहीं करूंगा. मैं हमेशा उस बात के लिए सॉरी फील करूंगा, क्योंकि उसके वजह से बाकी लोगों ने भी सफर किया. मैं उन सबका शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरा स्टैंड लिया. गलती हर इंसान से होती है कोई परफेक्ट नहीं है, लेकिन इसके लिए एलिमिनेशन होना ज्यादा है क्योंकि ये नॉमिनेशन नहीं एलिमिनेशन था.

इन सभी के बीच अब आप सोच रहे होंगे कि ये अभिनूर क्या है तो आपको बतां दे कि अभिषेक और अशनूर के लव एंगल को देखते हुए सोशल मीडिया पर लोगों ने दोनों को ये नाम दिया जो दोनों के नाम के अक्षरों से बनता है.

Advertisement