Bharti Singh Second Baby: कॉमेडियन और टीवी पर्सनैलिटी भर्ती सिंह (Bharti singh) ने एक बार फिर इंटरनेट पर खुशियां बिखेर दी हैं. उन्होंने एक प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए फैंस को गुड न्यूज दी है. भर्ती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया (Harsh Limbachiyaa) अपने दूसरे बच्चे की अनाउंसमेंट की. भारती का बेबी बंप देख फैंस और उनके करीबी लगातार अपना प्यार लुटा रहे हैं.
फोटो में हर्ष ने भारती को गले से लगाया हुआ है और उनके बेबी बंप को पर हाथ रखकर पोज देते दिख रहे हैं. भारती पेस्टल पिंक और यलो टॉप में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि हर्ष उनके पास खड़े होकर उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं. दोनों की मुस्कान और प्यार ने इस तस्वीर को और भी खूबसूरत बना दिया.
भार्ती ने फोटो के कैप्शन में लिखा, “We are pregnant again #blessed #ganpatibappamorya #thankyougod #babycomingsoon”. पोस्ट के कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स ने बधाइयों की झड़ी लगा दी.
परिणीति चोपड़ा समेत इन सितारों ने दी बधाई
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने बधाई देते हुए लिखा बधाई माय गर्ल. वहीं, ईशा गुप्ता ने हार्ट और नजर वाली इमोजी बनाकर अपना प्यार जाहिर किया. फैंस ने इस जोड़ी को बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री का “सबसे genuine और lovable कपल” बताते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं दी. एक फैन ने तो ये तक कह डाला कि “लग रहा है गोले की बहन आ रही है इस बार..”
2022 में पहले बेबी का हुआ जन्म
यह खबर उनके फैंस के लिए खास इसलिए भी थी क्योंकि इस जोड़ी ने अप्रैल 2022 में अपने पहले बच्चे लक्ष, जिन्हें प्यार से “गोला” कहते हैं, उनका स्वागत किया था. तब से वे अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया पर अपने परिवार के प्यारे मोमेंट्स शेयर करते रहे हैं.
भारती को पसंद करते हैं लोग
“Laughter Queen” के नाम से मशहूर भारती ने हमेशा यह साबित किया है कि कैसे एक कलाकार अपने करियर और परिवार, दोनों को संतुलित कर सकता है. हर्ष के साथ मिलकर वह टीवी शोज होस्ट करती हैं और दर्शकों के लिए हल्के-फुल्के, मजेदार कंटेंट बनाती रहती हैं. लोगों को उन्हें देखना काफी पसंद है.