Suresh Raina Film Debut: क्रिकेटर सुरेश रैना अब मैदान के बाद बड़े पर्दे पर अपना जादू दिखाने जा रहे हैं। रैना तमिल फिल्म से एक्टिंग डेब्यू के लिए बिल्कुल तैयार है। तमिलनाडु में तमिलनाडु में IPL की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने की वजह से काफी ज्यादा पॉपूलर हैं। ऐसे में उनका तमिल डेब्यू की खबर सुनकर फैंस खुशी से फुले नहीं समा रहे हैं।
A post shared by Dream Knight Stories Private Limited (@dreamknightstories)
तमिल फिल्म में नजर आएंगे सुरेश रैना
सुरेश रैना ड्रीम नाइट स्टोरीज (डीकेएस) के बैनर तले बनने वाली एक फिल्म में जल्द नजर आने वाले है। प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म का टीजर रिलीज करते हुए। सुरैश रैना की कास्टिंग की अनाउंसमेंट की है। टीजर रिलीज करते हुए मेकर्स ने लिखा है- DKS Production No1 के लिए चिन्ना थाला सुरेश रैना का स्वागत है।
फिल्म का टीजर हुआ रिलीज
प्रोडक्शन हाउस के शेयर किए गए इस टीजर में सुरेश रैना फैंस के साथ क्रिकेट स्टेडियम में एंट्री लेते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल फिल्म का नाम रिवील नहीं किया गया है। लेकिन टीजर देखकर लगता है कि ये फिल्म क्रिकेट पर ही बेस्ड है। इस फिल्म का निर्देशन लोगन डायरेक्ट कर रहे हैं।
‘मैं तुम्हें ढूंढ…’ शेफाली जरीवाला को याद कर टूट कर बिखरे पराग, आंखों से बही आंसुओं की नदियां

