Parveen Babi: 70 और 80 के दशक की मशहूर बॉलीवुड एकट्रेस परवीन बाबी की मौत ने हर किसी को सदमें में डाल दिया था। उन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लाखों दिलों पर कई सालों तक राज किया। ‘दीवार’, ‘अमर अकबर एंथनी’ और ‘नमक हलाल’ जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने किरदारों से बॉलीवुड में अनोखी छाप छोड़ी थी। परवीन बाबी की जिंदगी बाहर से जितनी ग्लैमरस थी अंदर से उतनी ही गम से भरी हुई। परवीन की जिंदगी का अंत बेहद दुखद रहा। 20 जनवरी 2005 को मुंबई के जुहू स्थित उनके फ्लैट में उनकी सड़ी हुई लाश मिली। जो 3 दिन से बंद पड़े कमरे में सड़ रही थी। तब वह 50 साल की थीं।
तीन दिन बाद मिला परवीन बाबी का शव
परवीन बाबी की मौत की खबर ने पूरे बॉलीवुड को सदमें में डाल दिया था। परवीन बाबी के आखिरी दिन बेहद दर्दनाक और अकेलेपन से भरे थे। वह अपने अंतिम समय में मानसिक बीमारी (पैरानॉइड सिजोफ्रेनिया) और शारीरिक समस्याओं (डायबिटीज, गैंग्रीन) से जूझ रही थीं। उनका अकेलापन इतना गहरा था, कि तीन दिन तक उनकी मौत का किसी को पता ही नहीं चला। वह बिमारी के कारण परवीन बाबी कई लोगों को अपनी जान का दुश्मन समझने लगी थीं। वह अमिताभ बच्चन और यहां तक कि प्रिंस चार्ल्स को भी अपना दुश्मन समझने लगती थी। उनका कहना था कि वह लोग उन्हें जान से मार डालेंगे। परवीन बाबी की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही थी। यहां तक की परवीन बाबी की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही थी। बनानी भी शुरू कर दी थी। फिर एक दिन अचानक परवीन बाबी की मौत की खबर मिली।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का हुआ खुलासा
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, परवीन की मौत भूख, डायबिटीज और मल्टिपल ऑर्गन फेल्यर के कारण हुई थी। उन्होंने अपनी मौत से पहले 2-3 दिन तक कुछ भी नहीं खाया था। डायबिटीज के कारण उनके पैर में गैंग्रीन हो गया था, जिससे उनकी हालत और बिगड़ गई। एक दिन उनके फ्लैट के बाहर दूध और अखबारों का ढेर देखकर पड़ोसियों को शक हुआ। जिसके बाद पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उनकी लाश बरामद की। इस दुखद घटना ने बॉलीवुड और फैंस को झकझोर कर रख दिया था। पुलिस का कहना था कि परवीन बाबी की मौत नींद में हुई है। शरीर पर किसी जोर-जबरदस्ती के निशान नहीं थे।
‘मैं तुम्हें ढूंढ…’ शेफाली जरीवाला को याद कर टूट कर बिखरे पराग, आंखों से बही आंसुओं की नदियां