280
Alwar Honeytrap Case : राजस्थान में हनी ट्रैप के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब इसी कड़ी में अलवर जिले के बानसूर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी महिला टीचर ने झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर सालों तक लाखों रुपए ऐंठ लिए। मामला सामने आने के बाद सभी के होश उड़ गए। फिलहाल पुलिस ने हनी ट्रैप रैकेट का पर्दाफाश कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत द्वारा दिए गए आदेश के बाद बानसूर थाना पुलिस ने 5 जुलाई को महिला आरोपी का पर्दाफाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार आरोपी महिला शिक्षा विभाग में कार्यरत है और पिछले छह साल से पीड़ित परिवार को मानसिक रूप से परेशान कर रही थी।
आरोपी शिक्षक ने ऐसे रची थी पूरी साजिश
पुलिस के अनुसार 23 जून 2025 को परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें बताया था कि आरोपी महिला ने युवक को सलीमर (अलवर) स्थित अपने घर बुलाया और फिर उसे झूठे दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम की मांग करने लगी। परिवार वाले डर के मारे बार-बार पैसे देते रहे, लेकिन महिला की मांगें बंद नहीं हुईं।
25 लाख रुपये वसूल चुकी थी आरोपी शिक्षक
पुलिस जांच में पता चला है कि 2019 से अब तक महिला ने अलग-अलग किस्तों में करीब 25 लाख रुपए वसूले हैं। महिला शिक्षिका यह रकम कभी केस वापस लेने के नाम पर तो कभी थाने या कोर्ट में फंसने से बचने के नाम पर ले रही थी। फिलहाल पुलिस ने उसे 5 जुलाई को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अब पुलिस आरोपी महिला के मोबाइल और बैंक खातों की और जांच कर रही है ताकि इस साजिश से जुड़े और सबूत मिल सकें।
शादीशुदा महिला के साथ संबध बनाने की मिली ऐसी सजा, सुन कांप जाएगी रूह, प्रेमिका ही निकली हैवान