Home > मनोरंजन > ग्राउंड के बाद अब बड़े पर्दे पर चौके-छक्के लगाएंगे सुरेश रैना, तमिल में शुरू होगी चिन्ना थाला की नई पारी

ग्राउंड के बाद अब बड़े पर्दे पर चौके-छक्के लगाएंगे सुरेश रैना, तमिल में शुरू होगी चिन्ना थाला की नई पारी

Suresh Raina Film Debut: सुरेश रैना क्रिकेट के बाद अब तमिल फिल्म से एक्टिंग डेब्यू के लिए तैयार हैं। एक्टर के फिल्म की पहली झलक भी सामने आ चुकी है। टीजर में सुरेश रैना की पहली झलक भी देखने को मिल रही है।

Published By: Preeti Rajput
Last Updated: July 6, 2025 14:56:44 IST

Suresh Raina Film Debut: क्रिकेटर सुरेश रैना अब मैदान के बाद बड़े पर्दे पर अपना जादू दिखाने जा रहे हैं। रैना तमिल फिल्म से एक्टिंग डेब्यू के लिए बिल्कुल तैयार है। तमिलनाडु में तमिलनाडु में IPL की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने की वजह से काफी ज्यादा पॉपूलर हैं। ऐसे में उनका तमिल डेब्यू की खबर सुनकर फैंस खुशी से फुले नहीं समा रहे हैं। 

View this post on Instagram

A post shared by Dream Knight Stories Private Limited (@dreamknightstories)

तमिल फिल्म में नजर आएंगे सुरेश रैना 

सुरेश रैना ड्रीम नाइट स्टोरीज (डीकेएस) के बैनर तले बनने वाली एक फिल्म में जल्द नजर आने वाले है। प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म का टीजर रिलीज करते हुए। सुरैश रैना की कास्टिंग की अनाउंसमेंट की है। टीजर रिलीज करते हुए मेकर्स ने लिखा है- DKS Production No1 के लिए चिन्ना थाला सुरेश रैना का स्वागत है।

तीन दिन तक सड़ती रही बॉलीवुड हसीना की लाश, इस बीमारी ने छीन ली थी जान, सच जान कांप उठी थी पूरी इंडस्ट्री

फिल्म का टीजर हुआ रिलीज

प्रोडक्शन हाउस के शेयर किए गए इस टीजर में सुरेश रैना फैंस के साथ क्रिकेट स्टेडियम में एंट्री लेते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल फिल्म का नाम रिवील नहीं किया गया है। लेकिन टीजर देखकर लगता है कि ये फिल्म क्रिकेट पर ही बेस्ड है। इस फिल्म का निर्देशन लोगन डायरेक्ट कर रहे हैं। 

‘मैं तुम्हें ढूंढ…’ शेफाली जरीवाला को याद कर टूट कर बिखरे पराग, आंखों से बही आंसुओं की नदियां

Tags:
Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
हल्दी और अदरक का जूस साथ मे पीने से क्या होता है? रोजाना सुबह गुनगुना पानी पीने से क्या होता है? रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन खाने से क्या होता है? रोजाना बासी रोटी खाने से क्या होता है? रोजाना बस 1 अनार और मिलेंगे लाखों फायदे