Home > मनोरंजन > ‘मैं तुम्हें ढूंढ…’ शेफाली जरीवाला को याद कर टूट कर बिखरे पराग, आंखों से बही आंसुओं की नदियां

‘मैं तुम्हें ढूंढ…’ शेफाली जरीवाला को याद कर टूट कर बिखरे पराग, आंखों से बही आंसुओं की नदियां

Parag Tyagi's Emotional Note: शेफाली जरीवाला के मौत से पति पराग त्यागी उभर नहीं पा रहे हैं। उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। वहीं अब हाल ही में उन्होंने पत्नि को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

Published By: Preeti Rajput
Last Updated: July 6, 2025 10:31:36 IST

Parag Tyagi’s Emotional Note :  ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला की मौत की खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। उनकी मौत की खबर में फैंस को सदमा लगा है। वहीं पत्नी के अचानक दुनिया से चले जाने के बाद पराग त्यागी की हालत भी कुछ ठीक नहीं है। वह शेफाली को याद कर टूट कर बिखरते जा रही हैं। फैंस को उनकी हालत को देख कर बुरा लग रहा है, वह उन्हें सहानुभूती देने की कोशिशों में लगे हुए हैं। 

हिम्मत कर के चहल ने तोड़ी चुप्पी, आर जे महवश संग रिश्ते पर किए ऐसे-ऐसे खुलासे, पूरी इंडस्ट्री के पैरों तले निकल जाएगी जमीन

पराग ने किया अपनी परी को याद 

हाल ही में पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला को याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट लिखा है। इस नोट को पढ़कर हर किसी की आंखें नम हो गई है। शेफाली के बिना पराग को अपनी लाइफ फिजूल और बेबुनियाद नजर आ रही है। पराग त्यागी ने इंस्टाग्राम पर अपनी दिवगंत पत्नी शेफाली जरीवाला संग कुछ तस्वीरों के साथ एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘परी, मैं तुम्हें हर बार पाऊंगा जब तुम जन्म लोगी और मैं तुम्हें हर जीवन में प्यार करूंगा। मैं तुमसे हमेशा प्यार करती हूं, मेरी गुंडी…मेरी छोकरी’

Ranbir Kapoor और Sai Pallavi पूरे बॉलीवुड के लिए निकले मनहूस, Ramayana में राम-सीता बनकर कर दिया कांड, देखें ट्विटर पर मची भसड़

पराग की मौत से सदमें में परिवार 

तस्वीरों में दोनों को छुट्टियां मनाते और एक-दूसरे के साथ खुश नजर आ रहे हैं। तस्वीरों के साथ पराग ने लव यू ऑलवेज फॉरएवर का म्यूजिक एड किया है। 27 जून को शेफाली जरीवाला की मौत की खबर ने सभी को सदमें में डाल दिया था। उनकी मौत के बाद उनका पति समेत उनका पूरा परिवार टूट चुका है। शेफाली से पराग की मुलाकात साल 2010 में हुई थी। चार साल डेटिंग के बाद दोनों से शादी कर ली थी। 

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
हल्दी और अदरक का जूस साथ मे पीने से क्या होता है? रोजाना सुबह गुनगुना पानी पीने से क्या होता है? रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन खाने से क्या होता है? रोजाना बासी रोटी खाने से क्या होता है? रोजाना बस 1 अनार और मिलेंगे लाखों फायदे