Parag Tyagi’s Emotional Note : ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला की मौत की खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। उनकी मौत की खबर में फैंस को सदमा लगा है। वहीं पत्नी के अचानक दुनिया से चले जाने के बाद पराग त्यागी की हालत भी कुछ ठीक नहीं है। वह शेफाली को याद कर टूट कर बिखरते जा रही हैं। फैंस को उनकी हालत को देख कर बुरा लग रहा है, वह उन्हें सहानुभूती देने की कोशिशों में लगे हुए हैं।
पराग ने किया अपनी परी को याद
हाल ही में पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला को याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट लिखा है। इस नोट को पढ़कर हर किसी की आंखें नम हो गई है। शेफाली के बिना पराग को अपनी लाइफ फिजूल और बेबुनियाद नजर आ रही है। पराग त्यागी ने इंस्टाग्राम पर अपनी दिवगंत पत्नी शेफाली जरीवाला संग कुछ तस्वीरों के साथ एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘परी, मैं तुम्हें हर बार पाऊंगा जब तुम जन्म लोगी और मैं तुम्हें हर जीवन में प्यार करूंगा। मैं तुमसे हमेशा प्यार करती हूं, मेरी गुंडी…मेरी छोकरी’
पराग की मौत से सदमें में परिवार
तस्वीरों में दोनों को छुट्टियां मनाते और एक-दूसरे के साथ खुश नजर आ रहे हैं। तस्वीरों के साथ पराग ने लव यू ऑलवेज फॉरएवर का म्यूजिक एड किया है। 27 जून को शेफाली जरीवाला की मौत की खबर ने सभी को सदमें में डाल दिया था। उनकी मौत के बाद उनका पति समेत उनका पूरा परिवार टूट चुका है। शेफाली से पराग की मुलाकात साल 2010 में हुई थी। चार साल डेटिंग के बाद दोनों से शादी कर ली थी।