Udaipur Files: बॉलिवुड फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ काफी ज्यादा विवादों में बनी हुई है, हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसके आते ही फिल्म को बैन करने की मांग होने लगी। 2022 के कन्हैयालाल हत्याकांड पर बेस्ड इस फिल्म को मुस्लिम संगठनों ने बैव करने की मांग की है, इसके अलावा कई राजनीतिक लोग भी ‘उदयपुर फाइल्स’ के रिलीज का विरोध कर रहे हैं। जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने इसे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बताकर दिल्ली, मुंबई और गुजरात हाईकोर्ट में रिलीज रोकने की याचिका दायर की है और संगठनों का आरोप है कि फिल्म नफरत फैलाती है, जबकि निर्माता इसे सच्चाई दिखाने का दावा कर रहे हैं।
‘उदयपुर फाइल्स’ पर दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला
दरअसल, हाल ही में फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि अब दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने से साफ मना कर दिया। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई तो ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म की ओर से पेश हुए वकील ने कहा कि- फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली है उससे ट्रायल प्रभावित हो सकता है। इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने उदयपुर फाइल्स फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग कराए जाने का निर्देश दिया है। इसके बाद आज बुधवार को सुनवाई में सेंसर बोर्ड की तरफ से अदालत को बताया गया कि संबंधित आपत्तिजनक हिस्से को हटा दिया गया है। साथ ही हाई कोर्ट ने संबंधित पक्ष के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखने का भी निर्देश दिया है।
फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ पर विवाद की वजह
11 जुलाई पुरे देशभर में रिलीज होने जा रही को ‘उदयपुर फाइल्स’ के विवाद की वजह इस फिल्म का विषय है, यह उदयपुर फाइल्स उसी कन्हैया लाल के मर्डर पर आधारित है, जिसकी पैगम्बर मोहम्मद को लेकर बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के सोशल मीडिया पोस्ट को शेयर करने के चलते 2022 में हत्या कर दी गई थी। इस फिल्म के ट्रेलर में नूपुर शर्मा का विवादित बयान, ज्ञानवापी विवाद और मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने वाले विजुअल्स शामिल हैं।बता दें इस फिल्म में विजय राज के साथ रजनीश दुग्गल, प्रीति झंगियानी, कमलेश सावंत और मुश्ताक खान जैसे कलाकार नजर आयेंगे
‘Ramayanam’ की एक झलक ने ही मेकर्स को बनाया मालामाल, रिलीज से पहले ताबड़तोड़ कमाए 1000 करोड़, रणबीर कपूर को कैसे हुआ डबल मुनाफा?