Home > मनोरंजन > सस्पेंस से भरी ये फिल्म कंपा देगी रूह! 2 साइको किलर की हैवानियत देख थर-थर कांपने लगेंगे आप, 2.32 घंटे की इस फिल्म से नहीं हटेंगी निगाहें

सस्पेंस से भरी ये फिल्म कंपा देगी रूह! 2 साइको किलर की हैवानियत देख थर-थर कांपने लगेंगे आप, 2.32 घंटे की इस फिल्म से नहीं हटेंगी निगाहें

South Film: कुछ लोगों को आज के समय में साउथ की फिल्में ज्यादा पसंद आती है। ऐसे में अगर आप कुछ अच्छा देखना चाह रहे हैं, तो आप रूह कंपा देने वाली फिल्म इरावन देख सकते हैं।

By: Preeti Rajput | Published: July 17, 2025 4:27:06 PM IST



South Film: बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों का कहानी पेश करने का अपना-अपना तरीका है। हालांकि कुछ लोगों को आज के समय में साउथ की फिल्में ज्यादा पसंद आती है। ऐसे में अगर आप कुछ अच्छा देखना चाह रहे हैं, तो हम आपके लिए एक बेहतरीन विक्लप लेकर आए हैं।

सस्पेंस-थ्रिल से भरपूर है फिल्म

यह फिल्म देखने के बाद आपका दिमाग हिल जाएगा। साथ ही आप डर से थर-थर कांपने भी लग जाएंगे। इस रूह कंपा देने वाली फिल्म का नाम है ‘इराइवन’। इस फिल्म में जयम रवि रवि, नयनतारा और राहुल बोस ने लीड किरदार निभाया है। इस फिल्म का डायरेक्शन आई एहमद ने किया है। फिल्म का कुल कलेक्शन ने 22.5 करोड़ का था। यह फिल्म एक नहीं, बल्कि दो-दो साइको स्माइली -किलर से भरी ये क्राइम-सस्पेंस से भरी हुई है। 

प्रेग्नेंसी को लेकर झूठी खबर फैला रही ये एक्ट्रेस, TRP के लिए कर रही ड्रामेबाजी, इस दोस्त ने खोल पर रख दी सारी पोल!

बेहद खौफनाक है फिल्म की कहानी 

फिल्म में जयराम रवि और ‘लेडी सुपरस्टार’ नयनतारा लीड रोल निभाया है। शुरूआत में फिल्म थोड़ी अटपटी लगेगी। लेकिन 12 मिनट बाद फिल्म एक हैरान कर देने वाला मोड लेती है। जहां शहर में आए दिन जवान लड़कियों की डेड बॉडी मिलती है। शवों से उनकी आंखे नोच ली जाती है। उनके शरीर के कई भाग धारदार हथियार से कटे हुए होते हैं। उनके शरीर पर एक कपड़ा नहीं होता। इस सनसनीखेज वारदातों से हर कोई दहल उठता है।

रिलीज से पहले ही हिट साबित हुई Saiyaara, अनन्या पांडे का भाई तोड़ के रख देगा सारे रिकोर्ड, टिकट के लिए अभी से कतारों में लगे लोग

जानें कहां देख सकते हैं फिल्म?

इस फिल्म में जयराम रवि पुलिस की भूमिका में हैं। जिनकी बहन भी उस साइको स्माइली किलर का शिकार हो जाती हैं। वहीं दोस्त एंड्रयू की भी जान किलर को पकड़ते समय चली जाती है। इसके बाद अर्जुन भी अपनी नौकरी से इस्तीफा दे देता है। फिर वह  वह किसी भी तरह के प्रोटोकॉल को नहीं मानता था और अपराधियों को पकड़ लेता है। राहुल बोस और विनोद किशन का क्रूर अवतार आपको हिला कर रख देगा। आपको हत्या की वजह जानने के लिए 2 घंटे 32 मिनट की पूरी फ्लिम देखनी होगी। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 

Advertisement