Rashmika Mandanna Ban From Kannada Movies: साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अक्सर ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के लिए लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं. हाल में एक्ट्रेस अपनी सगाई और शादी की खबरों के लिए चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने सीक्रेट सगाई कर ली है और फरवरी 2026 में वह शादी करने जा रहे हैं. लेकिन, यहां हम रश्मिका की शादी की नहीं बल्कि, बॉलीवुड में एंट्री के बाद उनके लिए चल रही अफवाहों का जिक्र करने जा रहे हैं. जी हां, ऐसी अफवाहें सुनने को मिल रही हैं कि रश्मिका को कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से बैन कर दिया है. इन्हीं अफवाहों पर रश्मिका मंदाना ने रिएक्शन दिया है. रश्मिका इन दिनों अपकमिंग फिल्म थामा प्रमोट कर रही हैं. थामा के प्रमोशन के बीच एक्ट्रेस ने कन्नड़ सिनेमा से बैन होने की अफवाहों का सच तो बताया ही है, साथ ही कहा है कि स्क्रीन के पीछे क्या होता है यह बहुत कम लोगों को पता होता है.
क्या रश्मिका मंदाना कन्नजड इंडस्ट्री से हुईं बैन?
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna Movies) ने हाल ही में गुड न्यूज कन्नड़ से बातचीत की थी. जहां उनसे सवाल किया गया कि क्या उन्हें कन्नड़ प्रोड्यूसरों ने बैन कर दिया है. इस सवाल के जवाब पर रश्मिका मंदाना मुस्कुराती हैं और अपने स्टाइल में जवाब देती हैं. रश्मिका इसके बाद कहती हैं, ‘अभी तक तो मैं बैन नहीं हुई हैं. तो हां…’ रश्मिका ने अपने इस जवाब से उन अफवाहों पर ताला लगा दिया है जो उनके खिलाफ बॉलीवुड में एंट्री के बाद से फैल रही हैं. रश्मिका ने अपनी इसी बात चीत में फोकस किया कि लोगों की राय से आर्टिस्ट की जिंदगी और काम नहीं चलना चाहिए.
क्या रश्मिका मंदाना नहीं देखी कांतारा चैप्टर 1?
इंटरव्यू में एक्ट्रेस से एक और सवाल किया गया कि क्या उन्होंने ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty Movie) की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 देखी है और क्या उन्होंने कोई फीडबैक टीम के साथ शेयर किया है. इस सवाल के जवाब पर रश्मिका कहती हैं, देखिए, चीजें ऐसी है न कि मैं फिल्म रिलीज होने के 2-3 दिन बाद नहीं देखती हूं. मैं तुरंत भी नहीं देख लेती हैं, लेकिन मैंने हाल में देखी है और टीम को मैसेज भी किया है. उनका रिस्पांस पर रिप्लाई भी आया, जहां उन्होंने थैंक्यू कहा था.
इसके बाद रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna Films) ने कहा, दुनिया को पता नहीं होता है कि अंदर क्या चल रहा है. अंदर, ईश्वर जानता है कि हम हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ पर कैमरा पर नहीं रख सकते हैं. हम उन लोगों में से नहीं हैं, जो हमारे मैसेज ऑनलाइन शेयर करते हैं. तो जो लोग पर्सनल लाइफ के बारे में बोलते हैं उससे फर्क नहीं पड़ता. अब वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बताते हैं, तो हम उसे मानते हैं और उसपर काम करते हैं.