Home > मनोरंजन > Sidharth-Kiara Films: कौन सी थी सिद्धार्थ और कियारा की पहली फिल्म? कहां से शुरू हुई थी दोनों की लव-स्टोरी

Sidharth-Kiara Films: कौन सी थी सिद्धार्थ और कियारा की पहली फिल्म? कहां से शुरू हुई थी दोनों की लव-स्टोरी

Sidharth-Kiara Films: अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में से एक हैं। अब दोनों के घर एक नहीं परी ने जन्म लिया है। जी हाँ, दोनों की एक बेटी हुई है। आइए जानते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की पहली फिल्म कौन सी थी और किस फिल्म में दोनों साथ नजर आए थे।

By: Deepak Vikal | Published: July 15, 2025 11:41:04 PM IST



Sidharth-Kiara films: अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में से एक हैं। अब दोनों के घर एक नहीं परी ने जन्म लिया है। जी हाँ, दोनों की एक बेटी हुई है। आइए जानते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की पहली फिल्म कौन सी थी और किस फिल्म में दोनों साथ नज़र आए थे।

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 7 जनवरी 2023 को एक-दूसरे को जीवनसाथी चुना और धूमधाम से शादी की। वहीं, अब इस कपल के घर एक नन्ही परी आई है। इन दोनों सितारों की शादीशुदा ज़िंदगी काफी अच्छी चल रही है, वहीं इंडस्ट्री में इन दोनों सितारों का बॉक्स ऑफिस सफ़र भी काफी अच्छा रहा।

कियारा आडवाणी की पहली और हिट फिल्में

कियारा आडवाणी ने कई फिल्मों में काम किया है, साल 2014 में कबीर सदानंद की फिल्म “फगली” से डेब्यू किया था, लेकिन उनकी हिट फिल्में एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (2016), कबीर सिंह (2019), गुड न्यूज़ (2019), कलंक, लक्ष्मी, भूल भुलैया 2 (2022), जुगजुग जियो, सत्यप्रेम की कथा (2023), गोविंदा नाम मेरा (2023), गेम चेंजर (2025) और 2021 में आई फिल्म शेरशाह (2021)। इन फिल्मों में काम करके एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में एक नई पहचान मिली।

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्में

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012) से की थी और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इसके साथ ही एक विलेन (2014) भी उनकी हिट फिल्म रही, इसके साथ ही शेरशाह भी उनकी हिट फिल्मों में से एक है। वहीं, एक्टर के पास बेचारा और संस (2016), इत्तेफाक (2017), मरजावां (2019) और शेरशाह (2021) जैसी फिल्में हैं। इसके अलावा, थैंक गॉड (2022), मिशन मजनू (2023) भी हैं।

बॉलीवुड अभिनेता कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर आई नन्ही परी

शेरशाह फिल्म में साथ काम किया

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म शेरशाह में साथ नज़र आए थे। यह फिल्म हिट रही और इसके बाद सभी को यह जोड़ी खूब पसंद भी आई। वहीं, कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कियारा और सिद्धार्थ ने शादी कर ली और अब दोनों माता-पिता बन चुके हैं।

Advertisement