Shilpa Shirodkar: 90 के दशक में अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने हाल ही में अपने जीवन के उस अनसुने सफर का खुलासा किया, जब उन्होंने फिल्मों को अलविदा कहकर विदेश में साधारण जिंदगी जीना शुरू किया। एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे वह शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री छोड़ न्यूजीलैंड चली गईं और एक हेयरड्रेसर के तौर पर काम करने लगीं।
फिल्मों से क्यों बनाई दूरी?
शिल्पा ने 1989 में फिल्मों में कदम रखा था और कई हिट फिल्में दीं। हालांकि साल 2000 में उन्होंने बैंकर अपरेश रंजीत से शादी की और फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। शादी के बाद वह पहले नीदरलैंड और फिर न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गईं। वहां रहते हुए उन्होंने हेयरड्रेसिंग का कोर्स किया ताकि खुद को व्यस्त रख सकें। शिल्पा ने गौहर खान के पॉडकास्ट में बताया, “मुझे हमेशा ऐसा कुछ करना था जिसमें क्रिएटिविटी हो और जो मेरे अभिनय से जुड़ा हो। इसलिए हेयरड्रेसिंग को चुना, क्योंकि इसमें मेकअप और लुक्स की समझ जरूरी होती है।” कोर्स करने के बाद उन्होंने दो महीने एक सलून में भी काम किया।
पति के साथ समय बिताने एक नहीं मिला मौका
हालांकि ये नौकरी ज्यादा दिन नहीं चली। उन्होंने बताया कि चूंकि उनके पति को वीकेंड पर ही छुट्टियां मिलती थीं, और सलून में उन्हीं दिनों सबसे ज्यादा काम होता था, इसलिए दोनों को एक-दूसरे के साथ समय बिताने का मौका नहीं मिलता था। इसी वजह से उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी। इसके बाद शिल्पा ने पति से कहा कि वह उनका CV तैयार करें। जब पति ने पूछा कि क्या लिखूं, तो शिल्पा ने जवाब दिया, “जो सच है वो लिख दो, यहां तक कि ये भी कि मैं SSC फेल हूं और मैंने फिल्मों में काम किया है।” इसी ईमानदारी की वजह से उन्हें दो नौकरियों के लिए अपॉइंटमेंट लेटर भी मिल गए।
हेल्थ पर पड़ा असर
उन्होंने ‘डन एंड ब्रैडस्ट्रीट’ कंपनी में बतौर क्रेडिट कंट्रोलर काम शुरू किया। लेकिन इसी दौरान उन्हें पता चला कि वह प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें गंभीर हेल्थ इशूज का सामना करना पड़ा। उन्हें दिन में तीन बार इंसुलिन लेना पड़ता था, लेकिन उन्होंने पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान नौकरी जारी रखी और बाद में 20 किलो वजन भी घटाया। अब शिल्पा शिरोडकर फिर से एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हो चुकी हैं। वह हाल ही में ‘बिग बॉस 18’ में नजर आई थीं, जहां उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। अब वह एक बड़े प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही हैं, जिससे वह फिर से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना सकें।