Indrani Mukerjea Daughter vidhie Statement: शीना बोरा मर्डर केस (Sheena Bora Murder Case) ने एक बार फिर नया मोड़ ले लिया है। इस बार मामला जुड़ा है इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) की बेटी और गवाह विधि मुखर्जी (Vidhie Mukerjea) से। हाल ही में विधि ने अदालत में बयान दिया था कि उसने कभी सीबीआई (CBI) को कोई स्टेटमेंट नहीं दिया और जो दस्तावेज चार्जशीट में शामिल हैं, वो पूरी तरह से फर्जी और गढ़े हुए हैं। इस दावे के बाद जांच एजेंसी पर सवाल उठने लगे थे।
लेकिन, कुछ ही दिनों बाद ही विधि ने शपथ पत्र दाखिल कर अपने ही बयान से पलटी मार ली। उसने स्वीकार किया कि 2015 में इंद्राणी मुखर्जी की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने उसका बयान रिकॉर्ड किया था। विधि ने कहा कि उस समय वह अभी-अभी 18 साल की हुई थी, बेहद डरी और असमंजस में थी। लिहाजा उस वक्त उसने जो कुछ कहा, वह भावनात्मक दबाव में था।
अमाल मलिक पर बरपा Salman Khan का कहर, सिंगर के भाई ने इस तरह दिया साथ
अपने ही बयान से क्यों पलटी विधि?
विधि के अनुसार, उस दौरान वह अपने सौतेले पिता पीटर मुखर्जी (Peter Mukerjea) और उनके बेटों के साथ वर्ली स्थित घर में रह रही थी। परिवार के अंदर का तनाव, मां की गिरफ्तारी और मीडिया का दबाव, इन सबने उसकी मानसिक स्थिति को काफी प्रभावित किया। विधि का यह यू-टर्न अदालत में मौजूद सभी लोगों को चौंका गया। कुछ दिन पहले ही जिसने सीबीआई पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया था, वही अब कह रही है कि स्टेटमेंट वास्तव में दिया गया था। इससे न केवल केस की दिशा और जटिल हो गई है, बल्कि यह भी सवाल उठ रहा है कि आखिर विधि ने अचानक अपने बयान क्यों बदले?
शीना बोरा की मौत और कितना पेचीदा होगा?
क्या यह डर और दबाव का नतीजा है, या फिर परिवारिक परिस्थितियों का असर? अदालत अब इस बात पर गहराई से विचार करेगी कि विधि की गवाही का केस पर क्या असर पड़ेगा। शीना बोरा की मौत से जुड़े इस रहस्यमयी मामले में विधि का पलटना निश्चित तौर पर कहानी को और पेचीदा बना रहा है।
बिना ब्रा Urfi Javed आईं कैमरा के सामने, हाथ रखकर छिपाया ‘वो’