Shahrukh khan Injured: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म किंग की शूटिंग में व्यस्त हैं। लेकिन इसी क्रम में एक्टर एक हादसे का शिकार हो गए हैं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान मुंबई में फिल्म किंग के एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं और इलाज के लिए अपनी टीम के साथ अमेरिका रवाना हो गए हैं।
शाहरुख खान इन दिनों मुंबई में अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में व्यस्त थे। वह इस फिल्म के एक्शन सीन शूट कर रहे थे। इसी दौरान उनकी मांसपेशियों में चोट लग गई। लेकिन इसकी जानकारी अभी गोपनीय रखी गई है। पिछले 30 सालों में शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों के लिए काफी मेहनत की है और कई बार सेट पर चोटिल भी हुए हैं।
शाहरुख खान को कई बार लग चुकी है चोटें
बता दें कि ये पहली बार नहीं हैं शाहरुख खान अपनी फिल्मों की शूटिंग के दौरान कई बार चोट लगवा चुके हैं. फिल्म ‘डर’ की शूटिंग एक्टर की तीन पसलियां और बायां टखना टूट गया था साल 1993 में भी एक शूट के दौरान एक्टर के पैर के अंगूठे पर चोट लगी थी ‘कोयला’ के सेट पर भी शाहरुख खान को चोट लगी थी।
वहीं फिल्म ‘शक्ति’ के आइटम नंबर “इश्क कामिना” के दौरान शाहरुख को पीठ पर चोट लगी हुई थी. जिसके लिए एक्टर का ऑपरेशन यूके के एक अस्पताल में हुआ था. इसके अलावा फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ में एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान शाहरुख के बाएं कंधे में भी चोट लगी थी.
क्या किंग की शूटिंग रुक जाएगी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किंग फिल्म की शूटिंग मुंबई के बाद विदेश में होनी थी। फिल्म की शूटिंग चार अलग-अलग देशों में होनी थी और इसे एक ही शेड्यूल में पूरा किया जाना था। लेकिन अब शाहरुख के साथ हुई इस घटना के बाद शूटिंग शेड्यूल में कुछ बदलाव तय लग रहे हैं। खबरों की मानें तो डॉक्टरों ने शाहरुख को एक महीने का बेड रेस्ट दिया है। ऐसे में अब इसकी शूटिंग सितंबर तक शुरू हो सकती है।