Home > मनोरंजन > मौत से पहले इस शख्स के नाम पर आखिरी मैसेज छोड़ गई शेफाली जरीवाला, पढ़कर रो पड़ेगा हर इंसान

मौत से पहले इस शख्स के नाम पर आखिरी मैसेज छोड़ गई शेफाली जरीवाला, पढ़कर रो पड़ेगा हर इंसान

Shefali Jariwala And Siddharth Shukla: शुक्रवार को अभिनेत्री और डांसर शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत ने उनके फैंस को गहरे सदमे में पहुंचा दिया है। 42 साल की शेफाली की मौत दिल का दोहरा पड़ने के कारण हुई है।

By: Heena Khan | Last Updated: June 28, 2025 9:43:29 AM IST



Shefali Jariwala And Siddharth Shukla: शुक्रवार को अभिनेत्री और डांसर शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत ने उनके फैंस को गहरे सदमे में पहुंचा दिया है। 42 साल की शेफाली की मौत दिल का दोहरा पड़ने के कारण हुई है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके करीबी और फैंस के चौंकाने वाले संदेशों की बाढ़ आ गई, जिन्होंने देखा कि उनकी आखिरी पोस्ट सिर्फ़ तीन दिन पहले की थी। अभिनेत्री ने हाल ही में गोवा में परफॉर्म भी किया था। 

सिद्धार्थ के लिए आखिरी संदेश 

शेफाली जरीवाला ट्विटर से ज़्यादा इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती थीं। ट्विटर पर उनकी आखिरी पोस्ट सितंबर 2024 में थी वो भी सिद्धार्थ के नाम। वहीँ इस पोस्ट में बिग बॉस 13 के सेट पर सिद्धार्थ शुक्ला को गले लगाने की उनकी तस्वीर थी। 2 सितंबर, 2024 को अभिनेता की तीसरी बरसी  पर शेफाली ने पोस्ट में लिखा, “आज तुम्हारे बारे में सोच रही हूँ मेरे दोस्त @sidharth_shukla।” सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विनर थे। अभिनेता की मौत सितंबर 2021 में 40 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हुई, बिल्कुल शेफाली की तरह।

शुक्ल साहब को कर चुकी हैं डेट 

जब वो दोनों टीवी पर काम कर रहे थे तब शेफाली और सिद्धार्थ ने 15 साल पहले एक दूसरे को डेट किया था,  ब्रेकअप के बाद भी दोनों दोस्त बने रहे। एक इंटरव्यू के दौरान शेफाली ने कहा था, “हम दोनों बहुत तार्किक लोग हैं। साथ ही, हमारी रुचियां भी एक जैसी हैं, हम यात्रा, अंतरिक्ष बुलेट ट्रेन और न जाने क्या-क्या बातें करते थे। डेटिंग बंद करने के बाद भी, जब भी हम एक-दूसरे से टकराते थे, हम हमेशा अच्छे से पेश आते थे।

Advertisement