Salman Khan’s Photo Was In Kareena Kapoor’s Bathroom: बॉलीवुड की “बेबो’ यानी करीना कपूर खान हमेशा अपनी अदाकारी और सेक्सी लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में एक बार फिर करीना खबरों में आई है। सलमान खान ने किया बड़ा खुलासा कहा- करीना कपूर के बाथरुम में उनकी फोटो थी। सलमान खान के इस बड़े खुलासे को सुनकर हर कोई दंग रह गया।
सलमान खान ने करीना के बाथरूम की बताई बात (Salman Khan talked about Kareena’s bathroom)
दरअसल, कपिल शर्मा का “द ग्रेट इंडियन कपिल शो” एक बार फिर अपने जबरदस्त कॉमेडी के साथ वापसी कर चुका है। वहीं हाल ही में “The Great Indian Kapil Show” पर सलमान खान ने एंट्री की, जिसके बाद शो पर कपिल शर्मा, सलमान के साथ खूब मस्ती करते दिखे। वहीं अब शो के बिच की एक अनफिल्टर वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें शो में कपिल शर्मा से बात करते हुए सलमान खान बता रहे हैं कि “उन्होंने करीना कपूर के बाथरुम में अपनी फोटो देखी थी”।
करीना कपूर के बाथरुम में थी सलमान खान की फोटो! (Salman Khan’s photo was in Kareena Kapoor’s bathroom)
“द ग्रेट इंडियन कपिल शो” के एपिसोड में कपिल शर्मा सलमान को उनके कुछ फिल्मी लुक दिखाते हैं, जिसे देख कर कपिल शर्मा और सलमान खान के साथ-साथ दोनों जज अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू भी खूब हंसी के ठठे मारते हैं। इसके बाद शो “The Great Indian Kapil Show” में ही कपिल शर्मा, सलमान खान से पूछते हैं कि क्या आपने किसी वियर्ड जगह पर अपनी फोटो देखी है, जिसके बाद सलमान खान कहते हैं -‘हां देखा है और मुझे बताया गया है कि करीना कपूर के बाथरुम में भी मेरी फोटो थी। लेकिन समय में करीना सिर्फ 8-9 साल की ही होंगी, फिर वो जैसे ही 15-16 साल की हुई तो वहां राहुल रॉय की फोटो लगी थी।’
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म (Salman Khan upcoming film)
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान पिछली बार फिल्म “सिकंदर” में नजर दिखे थे। वहीं अब एक्टर गलवान घाटी पर बेस्ड फिल्म की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म के लिए सलमान अपनी बॉडी पर बहुत मेहनत कर रहे हैं।
‘Battle of Galwan’ के लिए सलमान खान ने किया सबसे बड़ा त्याग, जानकर मां हेलेन भी चुमने लगी माथा