Home > मनोरंजन > रिलीज से पहले ही हिट साबित हुई Saiyaara, अनन्या पांडे का भाई तोड़ के रख देगा सारे रिकोर्ड, टिकट के लिए अभी से कतारों में लगे लोग

रिलीज से पहले ही हिट साबित हुई Saiyaara, अनन्या पांडे का भाई तोड़ के रख देगा सारे रिकोर्ड, टिकट के लिए अभी से कतारों में लगे लोग

Saiyaara Advance Booking: अहान पांडे की फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। इस रोमांटिक फिल्म को लेकर लोग काफी ज्यादा उत्साहित हैं। लोगों को फिल्म का ट्रेलर काफी ज्यादा पसंद आया है।

By: Preeti Rajput | Published: July 17, 2025 1:50:46 PM IST



Saiyaara Advance Booking: अहान पांडे स्टारर फिल्म सैयारा थिएटर में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में आहान पांडे के साथ अनीत पद्दा लीड रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर देख कर ही फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हो गए हैं। अहान और अनीत की रोमांटिक जोड़ी की चर्चा हर तरफ हो रही है।

Salman Khan की The Battle of Galwan का क्लाइमैक्स हुआ लीक? 20 वीरों ने कैसे चीरे 150 ‘शैतान’, जानें Indian Army की रियल स्टोरी

रिलीज से पहले रिकोर्ड तोड़ कमाई

Sacnilk के मुताबिक, अभी तक फिल्म के 97,541 टिकट बिक गए हैं। रिलीज होने से पहले ही फिल्म ने 2.59 करोड़ की कमाई की है। अगर इसी तरह से के टिकट बिकते रहे तो फिल्म के एडवांस बुकिंग में 175,000 टिकट बिक जाएंगे। एडवांस बुकिंग को देखे तो फिल्म की ओपनिंग लगभग 15 करोड़ रुपये या फिर उससे ज्यादा पहुंच सकती है। वहीं अगर फिल्म पहले दिन 20 करोड़ तक नहीं पहुंची तो, इसका एक ही कारण होगा लिमिटेड स्क्रीन्स। 

Box Office Collection Day 6 : बॉक्स ऑफिस पर Maalik ने तोड़ा दम, 6वें दिन राजकुमार राव की फिल्म का हाल-बेहाल

फिल्म तोड़ सकती है बड़े रिकोर्ड

बता दें कि इस फिल्म को भारत में 1750 स्क्रीन पर रिलीज किया जा रहा है। इसके साथ ही फर्स्ट डे पर मेकर्स डिस्काउंट भी दे रहे हैं। लेकिन इस डिस्काउंट से फिल्म की कमाई सिर्फ 1 से 2 करोड़ तक बढ़ाई जा सकती है। बता दे कि, सैयारा अहान पांडे की पहली फिल्म है। जिस तरह से इस फिल्म के रिलीज होने से पहले बुकिंग हो रही है, ऐसा लग रहा है मानों फिल्म हिट होने जा रही है। बता दें कि अहान पांडे एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन हैं। 

Tags:
Advertisement