Home > मनोरंजन > ड्रेसिंग रूम का खुला राज, ऋषभ पंत ने गौतम गंभीर के खोले ऐसे-ऐसे राज, सुन कपिल शर्मा भी रह गए दंग

ड्रेसिंग रूम का खुला राज, ऋषभ पंत ने गौतम गंभीर के खोले ऐसे-ऐसे राज, सुन कपिल शर्मा भी रह गए दंग

The Great Indian Kapil Show 3: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' में गौतम गंभीर, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत और अभिषेक शर्मा शो में गेस्ट के तौर पर पहुंचे। इस दौरान शो पर खूब मौज-मस्ती देखने को मिली। इस बीत पंत ने गंभीर को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

By: Preeti Rajput | Published: July 8, 2025 9:34:37 AM IST



The Great Indian Kapil Show 3: कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3’ एक बार फिर कॉमेडी का डोज लेकर लौट आया है। हाल ही में एक एपीसोड भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर कई क्रिकेटर्स के साथ कपिल को शो पर कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए पहुंचे। युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत और अभिषेक शर्मा शो में मेहमान के नजर आए। जहीं सभी ने मिलकर खूब-मस्ती मजाक किया। इस दौरान ऋषभ पंत ने गौतम गंभीर को लेकर एक खुलासा किया, जिसे सुन सब हैरान रह गए। 

रणवीर-दीपिका के रिश्ते में आई दरार? 20 साल की हेरोईन के साथ ‘धुरंधर’ में किया रोमांस… कहीं ये तो नहीं नाराजगी की वजह

कपिल शर्मा के शो में क्रिकेट का तड़का 

कपिल शर्मा ने खिलाड़ियों से पूछा कि ड्रेसिंग रूम में क्या माहौल होता है? सभी सीरियस रहते हैं या मस्ती का माहौल रहता है। यह सुनते ही पंत की हंसी छूट जाती है। उसके बाद वह गंभीर की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं- सारे गलत काम मेरे से ही कराते हैं।

अनुराग कश्यप की बेटी ने रचाई दूसरी शादी, सास की 30 साल पुरानी व्हाइट ड्रेस में बनी स्टनिंग दुल्हन! तस्वीरों ने चुराया अपकमिंग ब्राइडल्स का दिल

 पंत ने खोली गंभीर की पोल

ऋषभ पंत बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं- अंदर के बात जानने के लिए अगर कोई मुझसे पूछता है तो मैं चुप नहीं रह पाता हूं। मैं तुरंत बोल देता हूं। इस पर कपिल कहते हैं कि-आप अच्छा खेलते हो. आप सीधा भी बोल सकते हो। पंत आगे कहते हैं- ‘वैसे तो ड्रेसिंग रुम का माहौल अच्छा ही रहता है। लेकिन मैच पर डिपेंड करता है कि मैच कैसा जा रहा है, अगर मैच ऊपर-नीचे होता है, तो सब टेंशन में आ जाते हैं। ऋषभ पंत की बात पर सहमती जताते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि- यह तो वही बात हुई, अगर तुम्हारा शो अच्छा ना चले तो कैसा माहौल होगा। 

Advertisement