Amitabh Bachchan Rekha Love Affair: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) का नाम एक समय फिल्म इंडस्ट्री में खूब चर्चाओं में था. इनके अफेयर के किस्से न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि फैन्स के बीच भी आम थे. बताते हैं कि पहले से ही शादीशुदा अमिताभ बच्चन के घर तक इस रिश्ते की आंच पहुंच गई थी. जया बच्चन (Jaya Bachchan) और अमिताभ के बीच रेखा को लेकर तनाव किस कदर बढ़ गया था, इसका जिक्र मशहूर लेखर यासिर उस्मान ने अपनी किताब – रेखा द अन टोल्ड स्टोरी में किया है. यासिर ने अपनी किताब में लिखा है कि जया और अमिताभ ने इस कथित अफेयर को लेकर क्या कुछ कहा था. आइए जानते हैं.

जया बोलीं- ये अमिताभ की प्रॉब्लम है मेरी नहीं
दरअसल, ये वो दौर था जब अमिताभ और रेखा की जोड़ी ना सिर्फ बड़े पर्दे पर बल्कि पर्सनल लाइफ में भी धमाल मचा रही थी. रेखा और अमिताभ इतने नजदीक आ जाएंगे इसका किसी को अंदाजा नहीं था. कयास ये भी लगाये जाने लगे थे कि रेखा की खातिर अमिताभ, जया से तलाक तक ले लेंगे. यासिर उस्मान अपनी किताब में लिखते हैं कि अमिताभ और रेखा के अफेयर पर जया ने स्पष्ट तौर पर कहा था, ‘उन्होंने मेरे साथ कमिटमेंट किया है, यदि वे मेरे पीठ पीछे कुछ करते हैं तो वो उनकी प्रॉब्लम है मेरी नहीं’. वहीं, इस किताब में इस बात का भी जिक्र है कि अमिताभ ने रेखा के साथ अपने अफेयर और जया से बिगड़ते रिश्तों पर इशारों-इशारों में क्या कुछ किया कहा था.

अमिताभ ने कहा हमारा डाइवोर्स नहीं होगा
अमिताभ ने रेखा के साथ अपने रिश्तों पर कभी भी हामी नहीं भरी लेकिन इशारों-इशारों में ये ज़रूर कह दिया कि इसके चलते उनके और जया के रिश्तों में कहीं ना कहीं खटास जरूर है. अमिताभ ने कहा था, ‘हमारे केस में डाइवोर्स नहीं होगा, मैं डाइवोर्स को सपोर्ट नहीं करता क्योंकि मेरा मूल हिन्दुस्तानी है, मैंने अपनी लाइफ में जया को लाकर एक फर्स्ट क्लास डिसीजन लिया है’. आपको बता दें कि बाद के समय में अमिताभ और रेखा ने इस रिश्ते से दूरी बना ली थी.