Apoorva Mukhija Networth: सोशल मीडिया की दुनिया में एक बड़ा नाम बन चुकी अपूर्वा मुखीजा इन दिनों एक एयरलाइन विवाद को लेकर चर्चा में हैं। इंस्टाग्राम पर ‘द रिबेल किड’ के नाम से मशहूर अपूर्वा ने आरोप लगाया है कि उन्हें फ्लाइट में इमरजेंसी सीट सिर्फ इसलिए नहीं दी गई क्योंकि एयरलाइन स्टाफ ने उन्हें ‘दिव्यांग’ समझ लिया। इस विवाद ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर हलचल मचाई, बल्कि लोगों का ध्यान अपूर्वा की शानदार कमाई और सफलता की कहानी पर भी खींचा।
इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर की घटना
अपूर्वा ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए यह पूरी घटना साझा की। उन्होंने लिखा, ‘मैं बिना सोए फ्लाइट पकड़ रही थी। काउंटर पर महिला से इमरजेंसी सीट मांगी, जिस पर उसने कहा कि यह सीट हम दिव्यांगों को नहीं दे सकते। जब मैंने कहा कि मैं पूरी तरह सक्षम हूं, तो उसने जवाब दिया, आप बीमार हो, शक्ल से लग रहा है।’ अपूर्वा ने इस बयान पर नाराजगी जताई, जिसे लेकर वह और स्टाफ मेंबर दोनों असहज हो गए।
फर्श से कैसे पहुंची अर्श तक?
यह पहला मौका नहीं है जब अपूर्वा चर्चा में आई हों। COVID-19 लॉकडाउन के दौरान छोटे-छोटे मजाकिया वीडियो बनाकर डिजिटल करियर शुरू करने वाली अपूर्वा ने कुछ ही वर्षों में खुद को एक बड़े सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के रूप में स्थापित कर लिया है। 1998 में जन्मी अपूर्वा ने मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका जन्म दिल्ली में हुआ लेकिन कुछ रिपोर्ट नोएडा को भी उनका होमटाउन बताती हैं।
कितनी है कुल संपत्ति?
आज उनकी डिजिटल मौजूदगी एक फुलटाइम करियर बन चुकी है। जून 2025 की एक रिपोर्ट के अनुसार, अपूर्वा की कुल संपत्ति 41 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, वह रोजाना करीब 2.5 लाख रुपये की कमाई करती हैं। उनकी एक इंस्टा स्टोरी के लिए 2 लाख रुपये और एक रील के लिए 6 लाख रुपये तक मिलते हैं। इंस्टाग्राम पर वे एक पोस्ट के लिए 2 से 5 लाख रुपये चार्ज करती हैं, वहीं यूट्यूब से उनकी महीने की कमाई 5 लाख रुपये तक बताई जाती है। ब्रांड डील्स के लिए वह एक ब्रांड से 10 लाख रुपये तक लेती हैं।
कई नामी ब्रांड्स संग कर चुकी हैं काम
अपूर्वा अब तक 150 से अधिक नामी ब्रांड्स जैसे Nike, OnePlus, Netflix, Amazon, Google, Meta, Maybelline, Swiggy और Kate Spade के साथ काम कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ वेब सीरीज में भी अभिनय किया है। फोर्ब्स इंडिया ने उन्हें 2023 और 2024 में ‘टॉप 100 डिजिटल स्टार्स’ की सूची में शामिल किया।