Ranbir Kapoor Movie Ramayana Laxman: भारत की सबसे महंगी फिल्म ‘रामायणम्’ इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस मेगा बजट फिल्म में जहां रणबीर कपूर, यश और सनी देओल जैसे दिग्गज नजर आएंगे, वहीं दर्शकों की नजरें एक ऐसे एक्टर पर भी टिक गई हैं, जिन्होंने टीवी की दुनिया से फिल्म में कदम रखकर सबको चौंका दिया है। ये एक्टर हैं रवि दुबे, जो इस फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं। 835 करोड़ रुपये के बजट वाली ‘रामायणम्’ की पहली झलक सामने आने के बाद से रवि दुबे चर्चा में बने हुए हैं। अपनी दमदार पर्सनैलिटी और किरदार की गंभीरता को लेकर वे लक्ष्मण के रोल में पूरी तरह फिट दिखाई दे रहे हैं। खास बात यह है कि इस रोल के लिए उन्हें चुना जाना सिर्फ उनकी लुक्स की वजह से नहीं, बल्कि उनके एक्टिंग के अनुभव और व्यक्तित्व का भी परिणाम है।
करोड़ों में खलेते हैं रवि दुबे
रवि दुबे टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने 2006 में ‘स्त्री तेरी कहानी’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद ‘जमाई राजा’, ‘सास बिना ससुराल’ और ‘यहां के हम सिकंदर’ जैसे शोज ने उन्हें टीवी का स्टार बना दिया। वे सफल वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं और अब बड़े पर्दे पर ‘रामायणम्’ जैसी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, रवि दुबे बिजनेस में भी कमाल कर चुके हैं। वे पत्नी सरगुन मेहता के साथ मिलकर प्रोडक्शन हाउस और म्यूजिक लेबल चला रहे हैं, जिससे उनकी नेटवर्थ तेजी से बढ़ी है। मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, रवि दुबे और सरगुन की कुल संपत्ति करीब 150 करोड़ रुपये है। मुंबई और पंजाब में उनके आलीशान बंगले हैं और वे कई बड़े ब्रांड्स का प्रमोशन भी करते हैं।
दिलचस्प है पर्सनल लाइफ
रवि दुबे की निजी जिंदगी भी उतनी ही दिलचस्प है जितनी उनकी प्रोफेशनल जर्नी। उनकी लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। वे टीवी शो ’12/24 करोल बाग’ के सेट पर सरगुन मेहता से मिले थे। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और कुछ सालों की डेटिंग के बाद रवि ने उन्हें ‘नच बलिए सीजन 5’ के दौरान लाइव शो में घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया। यह पल दर्शकों के लिए भी बेहद खास था। 7 दिसंबर 2013 को रवि और सरगुन की शादी पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से हुई। दोनों का रिश्ता तब से और मजबूत होता गया। सरगुन ने एक इंटरव्यू में कहा था, “रवि हमेशा मुझे आगे रखते हैं। चाहे योगदान कितना भी छोटा हो, वे हमेशा कहते हैं- ‘सरगुन ने किया है’।”
दो भागों में रिलीज होगी ‘रामायणम्’
‘रामायणम्’ दो भागों में रिलीज होगी। पहला भाग दिवाली 2026 में आएगा, जबकि दूसरा पार्ट 2027 में सिनेमाघरों में दस्तक देगा। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी माता सीता, यश रावण और सनी देओल हनुमान के किरदार में नजर आएंगे। विवेक ओबेरॉय और रकुल प्रीत सिंह जैसे नामी कलाकार भी इस भव्य फिल्म का हिस्सा हैं। रवि दुबे के लिए ‘रामायणम्’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सुनहरा मौका है, जहां वे बड़े पर्दे पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं। टीवी से फिल्मों तक का यह सफर उनके लिए नई ऊंचाइयों का रास्ता खोल सकता है।