Celebs Rakhi 2025: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते में प्यार, विश्वास और साथ निभाने का प्रतीक है। हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सितारों ने इस खास मौके को पूरे उत्साह और प्यार के साथ सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया पर इन सेलिब्रेशन्स की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुए, जिनमें भाई-बहन के बीच का अपनापन और भावनाएं साफ झलक रही हैं।
अक्षय कुमार हुए भावुक, याद आई मां की
बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ अक्षय कुमार ने रक्षाबंधन पर अपनी बहन अलका भाटिया के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की। फोटो में अलका उन्हें राखी बांधते वक्त आरती उतार रही हैं और अक्षय आंखें बंद किए भावुक नज़र आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आंखें बंद हैं तो मां दिख रही है और आंखें खोल कर तेरी स्माइल, लव यू अलका, हैप्पी राखी।”
संजय दत्त और सोनू सूद के दिल छू लेने वाले संदेश
संजय दत्त ने अपनी बहनों प्रिया और अंजू के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि बहनों का साथ उनके जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद है। उन्होंने प्यार और शक्ति से भरने के लिए अपनी बहनों का शुक्रिया अदा किया।
वहीं, सोनू सूद ने अपनी बहनों मोना भाजी और मालविका के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें राखी की बधाई दी और जल्द मिलने का वादा किया।
अनन्या पांडे और अहान का खास बॉन्ड
युवा अभिनेत्री अनन्या पांडे ने भी रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई अहान के साथ बचपन से लेकर इस साल तक की तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने लिखा, “हैप्पी रक्षाबंधन अहानी।”
बहनों के बीच राखी का प्यार
भूमि पेडनेकर और उनकी बहन समीक्षा पेडनेकर ने एक-दूसरे को राखी बांधते हुए इस दिन को खास बनाया। कृति सेनन और नुपूर सेनन, तापसी पन्नू और शगुन पन्नू, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा जैसी पॉपुलर बॉलीवुड सिस्टर्स ने भी राखी बांधकर एक-दूसरे से हमेशा साथ रहने का वादा किया।
सेलिब्रेशन्स की गूंज सोशल मीडिया पर
रक्षाबंधन 2025 पर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के सितारों ने अपने-अपने अंदाज़ में इस दिन को सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर इन तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया और भाई-बहन के रिश्ते की गहराई को एक बार फिर याद दिला दिया।