Rajpal Yadav talk about on Nepotism: बॉलिवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म हमेशा से विवाद का मुद्दा बना रहा है, कोई इसे सपोर्ट करता है, तो कोई इसे पूरी तरह से खिलाफ है। अब इस मुद्दे पर राजपाल यादव ने अपनी राय रखते हुए कहा है कि नेपोटिज्म नहीं है, अगर बॉलीवुड में नेपोटिज्म होता तो शाहरुख खान और अक्षय कुमार इंडस्ट्री में नहीं होते।
राजपाल यादव ने दी नेपोटिज्म पर राय
न्यूज एजेंसी एएनआई के इंटरव्यू में बातचीत के दौरान नेपोटिज्म के मुद्दे को लेकर भी अपनी राय रखी। राजपाल यादव ने कहा- नेपोटिज्म नहीं है, आप मेरा विश्वास करिए। एक्टर ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा- मैं बहुत ईमानदारी से बोलना चाहता हूं कि अगर नेपोटिज्म होता तो बॉलिवुड इंडस्ट्री में शाहरुख खान कैसे होते, परेश रावल कैसे होते, राजपाल यादव कैसे होते, अनुपम खेर साहब कैसे होते, अक्षय कुमार, जॉनी लिवर, संजीव कुमार और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज कलाकार कैसे होते.
नेपोटिज्म का नाम देना गलत मानता हूं- राजपाल यादव
इंटरव्यू में बातचीत के दौरान राजपाल यादव ने कहा- आप बताइए ना, ये सब और जो लड़के फिल्म इंडस्ट्री से हैं और उनके खानदान में 50 लड़के और हैं. लेकिन वो ही क्यों बिलॉन्ग करते हैं. उनकी अदाकारी अच्छी है, इसलिए वो डिसर्व करते हैं। मैं इस चीज को हमेशा के लिए खत्म करना चाहता हूं. लेकिन ये हो नहीं सकता, क्योंकि अगर मैं आप 20 साल से एक ही फील्ड में हैं तो हमारे बच्चे, आपके बच्चे सब बच्चे मिलकर खेलने लगे, जैसे एक कॉलोनी में जब अलग-अलग व्यापार करने वाले लोग रहते हैं. तो उनमें दोस्ती हो जाती हैं, ऐसे 4-6-10 परिवार जब 25 साल, 30 साल या 50 साल से काम कर रहे हैं, तो उनके बच्चों में दोस्ती होना लाजमी है ना. मगर मै इस बात को नेपोटिज्म का नाम देना गलत मानता हूं। राजपाल यादव ने अपनी बात पुरी करते हुए कहा “मुझे 38 साल हो गए हैं एक्टिंग करते हुए लेकिन मैं आजतक अपने परिवार से किसी को इंडस्ट्री में नहीं ला पाया हूं”।
राजपाल यादव वर्क फ्रंट
बता दें, राजपाल यादव बॉलिवुड इंडस्ट्री के बेहद पॉपुलर एक्टर में से एक हैं, उन्हें अपने करियर में कई सारी फिल्में की है, जो बेहद हिट रही हैं। फिलहाल राजपाल यादव के पास कई सारी फिल्में हैं और जल्द ही वो अपने नए प्रोजेक्ट्स की अनाउंसमेंट करने वाले हैं।