Shefali Jariwala and Parag Moment: शेफाली जरीवाला की मौत की खबर के बाद हर किसी का इस पर यकीन करना मुश्किल हो गया है। जैसा की आप सभी जानते हैं कि, एक्ट्रेस का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ। पत्नी शेफाली की मौत से पराग त्यागी पूरी तरह से बिखर चुके हैं। कई वीडियो वायरल हुई जिनमे देखा गया कि वो बुरी तरह रो रहे हैं, वहीँ पति पराग ने सभी से अपनी पत्नी के लिए दुआ करने की गुजारिश भी की। कांटा लगा गर्ल शेफाली काफी खुशमिजाज थीं। वो बिग बॉस 13 में भी नजर आई थीं। इस शो में उनके साथ सिद्धार्थ शुक्ला समेत टीवी के और भी कई बड़े नाम शामिल थे।
जब पति पराग मिलने पहुंचे शेफाली से
शेफाली जरीवाला जब बिग बॉस में एक कंटेस्टेंट के रूप में थीं, तो इस दौरान उनके पति उनसे मिलने पहुंचे। उस दौरान फैमिली वीक चल रहा था, उस दौरान एक्ट्रेस से मिलने उनके पति पराग त्यागी घर के अंदर आए थे। उन्होंने शो में जाकर अपनी पत्नी को शॉक में डाल दिया। दोनों की वो मुलाकात हमेशा के लिए एक बेहतरीन मोमेंट बन गया। पराग ने जैसे ही घर के अंदर कदम रखा, शेफाली दौड़कर उनके गले लग गईं। उस वक्त एक्टर ने कहा था कि शेफाली के पति के तौर पर पहचाने जाने पर उन्हें गर्व महसूस होता है।
वीडियो हुआ वायरल
दरअसल बिग बॉस के घर से शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पराग अपनी पत्नी को सरप्राइज देने के लिए बिग बॉस 13 के घर में दाखिल होते हैं। जब पराग ने प्यार से शेफाली को “मेरा बच्चा” कहा, तो वह खुशी से उनकी बाहों में कूद पड़ीं। हालाँकि शेफाली उन्हें बिग बॉस का घर दिखाने के लिए उत्सुक थीं, लेकिन पराग ने खुलासा किया कि उन्हें घर से ज़्यादा उनसे बात करने में दिलचस्पी थी।
तलवार से काट डाली महिला, दिनदहाड़े बस स्टैंड पर युवती की निर्मम हत्या, खबर जानकर थर-थर कापेंगे पैर