Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 को लेकर लगातार खबरें आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि इस बार अगस्त में सलमान खान अपने इस शो के नए सीजन के साथ टीवी पर दस्तक देने जा रहे हैं। इसी वजह के कारण लगातार टीवी सितोरों का नाम बिग बॉस 19 के लिए सामने आ रहा है। इस बीच सोशल मीडिया संसेशन और एक्ट्रेस पूनम पांडे ने बिग बॉस 19 को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। पूनम पांडे के इस बयान से सोशल मीडिया में सनसनी मच गई है। हालांकि पूनम के फैंस इस खबर को सुनकर खुशी से सातवें आसमान पर पहुंच गए है।
बिग बॉस 19 में होगी पूनम पांडे की एंट्री
दरअसल हाल ही में पूनम पांडे ने बॉलीवुड लाइफ हिंदी को दिए इस इंटरव्यू में बिग बॉस 19 को लेकर एक बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि- बिग बॉस 19 टीवी का बेहद पॉ़पूलर रियलिटी शो है। सलमान खान जैसे बॉलीवुड स्टार इस शो को होस्ट करते हैं। अगर मुझे मौका मिलता है बिग बॉस में काम करना की तो मैं जरूर करना चाहूंगी।
खुशी से पागल हुए फैंस
पूनम के इस बयान से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। पूनम पांडे ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए कहा-फैंस को अभी थोड़ा सा इंतजार करना होगा। मैं कई मजेदार प्रोजेक्ट्स कर रही हूं। जिसका खुलासा आने वाले समय में हो जाएगा। उनके इस बयान से फैंस को लग रहा है, कि वह जल्द सलमान खान के शो में नजर आने वाली हैं।